विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2019

बुखार से तड़प रही 80 साल की बूढ़ी मां को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर रफूचक्कर हो गए बेटे

जवानों को 80 वर्ष की एक वृद्धा स्टेशन पर लावारिस अवस्था में बुखार से तड़पती मिली जिसे उसके बेटे उसे वहां छोड़ गए थे.

बुखार से तड़प रही 80 साल की बूढ़ी मां को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर रफूचक्कर हो गए बेटे
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • बुखार से तड़प रही 80 साल की बूढ़ी मां को स्टेशन पर छोड़ा
  • रेलवे स्टेशन पर मां को छोड़कर रफूचक्कर हो गए बेटे
  • बूढ़ी मां को बेघरों के आश्रम ‘अपना घर’ भेजा गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार तड़के रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के जवानों को 80 वर्ष की एक वृद्धा स्टेशन पर लावारिस अवस्था में बुखार से तड़पती मिली जिसे उसके बेटे उसे वहां छोड़ गए थे. उसे बेघरों का आश्रम ‘अपना घर' भिजवा दिया गया. रेलवे पुलिस फोर्स के मथुरा जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान प्रसाद ने बताया, ‘‘सुबह आरपीएफ की एक गश्ती टीम को एक बेंच पर महिला मिली. उसे तेज बुखार था. उसकी स्थिति के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो भाषा समझ में न आने के कारण संवाद न हो सका.'' 

IIT के 20 साल के छात्र ने डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड, इस वजह से था परेशान

उन्होंने बताया कि उसे बुखार की दवा दी गई और खाना खिलाया गया. बुखार उतरने पर वह बस इतना ही समझा पाई कि उसके बेटे उसे यहां छोड़ गए हैं.

प्रसाद ने बताया, ‘‘जब वृद्धा अपने होश में आई तो स्टेशन तथा आसपास आवाज लगवाकर उसके साथ आए संभावित लोगों को ढूंढने तथा उन्हें सौंपने का प्रयास किया गया. जब कोई चारा न रहा तब ‘अपना घर' के लोगों के सुपुर्द कर दिया.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com