विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2023

यूपी: खेलते समय 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, 5 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

मामला हापुड़ के कोटला सादात के मोहल्ला फूल गढ़ी का है. बच्चा बोरवेल में फंसने के बाद से लगातार रो रहा था. रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को पाइप के जरिए बच्चे को ऑक्सीजन, पानी और दूध की सप्लाई की.

यूपी:  खेलते समय 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, 5 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू
रेस्क्यू के बाद बच्चे को नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में खेलते वक्त 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. बच्चा ठीक है, लेकिन उसे नॉर्मल मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मामला हापुड़ के कोटला सादात के मोहल्ला फूल गढ़ी का है. यहां के मोहसिन का 6 साल का बेटा माविया मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान दोपहर करीब 12:15 बजे वह खेलते-खेलते नलकूप के पास चला गया और खुले पड़े बोलवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने के थोड़ी देर बाद परिवार वालों को हादसे की जानकारी हुई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक भूकर समेत प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचे. 

बताया जा रहा है कि बच्चा बोरवेल में फंसने के बाद से लगातार रो रहा था. रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को पाइप के जरिए बच्चे को ऑक्सीजन, पानी और दूध की सप्लाई की. बोरवेल में अंधेरे से बच्चे को डर न लगे और रेस्क्यू ऑपरेशन में आसानी हो, इसलिए अंदर रोशनी का इंतजाम किया गया था. अंदर कैमरा भी भेजा गया था, ताकि बच्चे को जल्दी रेस्क्यू किया जा सके.

वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन की घोर लापरवाही है. बच्चा जिस बोरवेल में गिरा है वह नगर पालिका का है. अभी फिलहाल यह बंद पड़ा था. 

ये भी पढ़ें:-

मध्य प्रदेश : कई घंटों की मशक्कत के बाद बैतूल जिले में बोरवेल में फंसे बच्‍चे को निकाला गया, हुई मौत

कर्नाटक में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर शरीर को 32 टुकड़ों में काटा, फिर बोरवेल में डाल दिया

MP : आठ साल का बच्‍चा 400 फुट गहरे बोरवेल में फंसा, बचाने के लिए हो रहे प्रयास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com