विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

उत्तर प्रदेश: गंगा में नाव पलटने से 3 लड़कियां और 2 महिलाएं लापता, राहत और बचाव का काम जारी

नाव पलटने के कारण 5 लोग लापता हो गए हैं. लापता होने वाले लोगों में दो तीन लड़कियां और दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर रवाना हो गई है.

उत्तर प्रदेश: गंगा में नाव पलटने से 3 लड़कियां और 2 महिलाएं लापता, राहत और बचाव का काम जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • चंदौली जिले के महुजी गांव में नदी में नाव पलटने से हुआ हादसा
  • लापता लोगों में तीन लड़कियां और दो महिलाएं शामिल
  • NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंदौली:

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के महुजी गांव में नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. नाव पलटने के कारण करीब 5  लोग लापता हो गए हैं. लापता होने वाले लोगों में तीन लड़कियां और दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर रवाना हो गई है. जिला मजिस्ट्रेट एनएस चहल ने कहा, ' NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है.'  रिपोर्ट्स के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के महुजी गांव के पास यह हादसा हुआ है . लोग गाजीपुर की तरफ से नाव में सवार होकर चंदौली के गांव की तरफ लोग आ रहे थे. हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए NDRF और SDRF को तत्काल मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मंडलायुक्त, वाराणसी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, चन्दौली को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु भी निर्देशित किया है.

VIDEO: दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद से अमूल्य पटनायक रिटायर, एसएन श्रीवास्तव संभालेंगे नई जिम्मेदारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com