- चंदौली जिले के महुजी गांव में नदी में नाव पलटने से हुआ हादसा
- लापता लोगों में तीन लड़कियां और दो महिलाएं शामिल
- NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के महुजी गांव में नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. नाव पलटने के कारण करीब 5 लोग लापता हो गए हैं. लापता होने वाले लोगों में तीन लड़कियां और दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर रवाना हो गई है. जिला मजिस्ट्रेट एनएस चहल ने कहा, ' NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है.' रिपोर्ट्स के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के महुजी गांव के पास यह हादसा हुआ है . लोग गाजीपुर की तरफ से नाव में सवार होकर चंदौली के गांव की तरफ लोग आ रहे थे. हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए NDRF और SDRF को तत्काल मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मंडलायुक्त, वाराणसी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, चन्दौली को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु भी निर्देशित किया है.
Chandauli: 5 persons including two women and three girls went missing after their boat capsized in the river in Mahuji village, last night. District Magistrate NS Chahal says,"National Disaster Response Force (NDRF) team is present at the spot and rescue operation is underway". pic.twitter.com/saXuuGD1Vx
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2020
VIDEO: दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद से अमूल्य पटनायक रिटायर, एसएन श्रीवास्तव संभालेंगे नई जिम्मेदारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं