प्रतीकात्मक तस्वीर
अलीगढ़:
विवादित स्वयंभू बाबा रामपाल के 27 समर्थकों को अलीगढ़ में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कथित रूप से आपत्तिजनक पर्चे मिले थे. नगर मजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने मंगलवार को यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि रामपाल के कुछ समर्थक कल दिल्लीगेट क्षेत्र में खैर मार्ग पर हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी वाले पर्चे बांट रहे थे. इससे नाराज कुछ भाजपा नेताओं और हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने जालापुर स्थित रामपाल ट्रस्ट के कार्यालय में रखे पर्चों में आग लगा दी थी.
मंच के वरिष्ठ नेता बृजेश कंटक ने दिल्लीगेट थाने में रामपाल समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. रामपाल इस समय जेल में बंद है. वह हरियाणा के बरवाला में सतलोक आश्रम चलाता था.
यह भी पढ़ें - जूनियर इंजीनियर की नौकरी छोड़ रामपाल बन गए थे 'बाबा'
रामपाल पर आगजनी, दंगा भडकाने, हत्या का प्रयास और सरकारी कर्मचारियों को उनका कार्य करने से रोकने जैसे आरोप हैं. उसे हिसार की एक अदालत ने अगस्त 2017 में दंगे सहित दो मामलों में बरी कर दिया था लेकिन उस पर हत्या सहित अन्य कई आरोप हैं.
बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से जारी फर्जी बाबाओं की सूची में रामपाल का भी नाम है.
VIDEO: रामपाल को हिसार की जिला अदालत ने दो मामलों में किया बरी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मंच के वरिष्ठ नेता बृजेश कंटक ने दिल्लीगेट थाने में रामपाल समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. रामपाल इस समय जेल में बंद है. वह हरियाणा के बरवाला में सतलोक आश्रम चलाता था.
यह भी पढ़ें - जूनियर इंजीनियर की नौकरी छोड़ रामपाल बन गए थे 'बाबा'
रामपाल पर आगजनी, दंगा भडकाने, हत्या का प्रयास और सरकारी कर्मचारियों को उनका कार्य करने से रोकने जैसे आरोप हैं. उसे हिसार की एक अदालत ने अगस्त 2017 में दंगे सहित दो मामलों में बरी कर दिया था लेकिन उस पर हत्या सहित अन्य कई आरोप हैं.
बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से जारी फर्जी बाबाओं की सूची में रामपाल का भी नाम है.
VIDEO: रामपाल को हिसार की जिला अदालत ने दो मामलों में किया बरी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)