- 14 और मरीजों की मौत के साथ राज्ये में मरने वालों संख्या 399 पहुंच गई
- 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 499 नए मामले भी सामने आए
- पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 संक्रमित 14 और लोगों की मौत हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 399 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 499 नए मामले भी सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गई जिनमें मेरठ में सबसे ज्यादा छह मरीजों ने जान गंवायी. इसके अलावा आगरा और संभल में दो-दो तथा बुलंदशहर, आजमगढ़, रायबरेली और हरदोई में एक-एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण से 399 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 499 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 83 नये मरीज गौतम बुद्ध नगर में आए हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में 30, लखनऊ में 29, मेरठ तथा जौनपुर में 27-27 नये मरीज आए हैं. इसके पूर्व, राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह उत्साहजनक बात है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उबरने का प्रतिशत 60 से ऊपर चल रहा है और वर्तमान यह 60.72प्रतिशत है.
प्रसाद ने बताया राज्य में कल 15762 नमूनों की जांच की गई और अब रोजाना 15000 से ज़्यादा नमूनों की जांच की जा रही है और 30 जून तक इसे 20000 तक ले जाने की कोशिश की जा रही है. उनके अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 456213 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि बहुमंजिला इमारतों में अब अगर एक व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो पूरे टावर को अब 21 की जगह 14 दिन के लिए सील किया जाएगा. इसके अलावा अब किसी एक ही घर में दो-तीन लोग संक्रमित हो जाते हैं तो उस स्थिति में भी केवल ढाई सौ मीटर का इलाका ही निषिद्ध बनाया जाएगा.
VIDEO: उत्तर प्रदेश में कूड़ा गाड़ी से ले गए शव, 7 सस्पेंड
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं