विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

आगरा में अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत

आगरा में अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत
बेकाबू कंटेनर ने पांच ऑटो और एक साइकिल में टक्कर मार दी
आगरा:
आगरा के आईएसबीटी इलाके में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार पहली दुर्घटना कल देर रात हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. दूसरी सड़क दुर्घटना रविवार की सुबह हुई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई.

पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक थाना हरीपर्वत इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह बेकाबू कंटेनर ने पांच ऑटो और एक साइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि एक कोरियर सर्विस का कंटेनर सिकंदरा की ओर से तेजी से भगवान टॉकीज की ओर जा रहा था. आईएसबीटी के सामने सड़क पर ही खड़ी डग्गेमार बसों को बचाने के दौरान कंटेनर ने दूसरी ओर खड़े पांच ऑटो और एक साइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Road Accident, Agra, सड़क दुर्घटनाओं, 12 लोगों की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com