
हाल ही में संसद को दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले चार वर्षों में 90 लाख से अधिक अपडेटेड आयकर रिटर्न (Updated Income Tax Return) दाखिल किए गए हैं, जिससे सरकार को 9,118 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है. यह सरकार द्वारा शुरू की गई वॉलंटरी कंप्लायंस स्कीम (Voluntary Compliance Scheme) की सफलता को दर्शाता है.
सरकार ने 2022 में वॉलंटरी कंप्लायंस को प्रोत्साहित करने की योजना के तहत अतिरिक्त आयकर का भुगतान टैक्सपेयर्स के लिए किसी स्पेसिफिक असेसमेंट ईयर से दो साल तक अपडेटेड आईटीआर (Updated ITR filing 2025) फाइल करने का विकल्प पेश किया था.
सरकार को मिला 9,118 करोड़ रुपये का अतिरिक्त टैक्स
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि कुल मिलाकर, असेस्मेंट ईयर 2021-22 से असेसमेंट ईयर 2024-25 के बीच 9.176 मिलियन से अधिक आईटीआर-यू (ITR U)फाइल किए गए, जिससे सरकार को 9,118 करोड़ रुपये का अतिरिक्त टैक्स प्राप्त हुआ.
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि करंट असेसमेंट ईयर (2024-25) में 28 फरवरी तक करीब 464,000 अपडेटेड आईटीआर दाखिल किए गए हैं और 431.20 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया गया है.
अपडेटेड ITR फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव
सरकार ने फाइनेंस बिल, (Finance Bill 2025) के जरिए अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की समय सीमा को संबंधित असेसमेंट ईयर से चार साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. योजना की सफलता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.असेसमेंट ईयर 2023-24 में 2.979 मिलियन से अधिक आईटीआर-यू दाखिल किए गए और 2,947 करोड़ रुपये अतिरिक्त टैक्स चुकाए गए.
असेसमेंट ईयर 2022-23 और वित्त वर्ष 2021-22 में क्रमशः 4.007 मिलियन और 1.724 मिलियन अपडेटेड आईटीआर दाखिल किए गए और अतिरिक्त 3,940 करोड़ रुपये और 1,799.76 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए गए.
ये भी पढ़ें- ITR Filing 2025: अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न के नए नियम! जानें यह रिवाइज्ड और बिलेटेड रिटर्न से कैसे है अलग
ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न भरने से होंगे 5 जबरदस्त फायदे, जानिए ये क्यों है जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं