विज्ञापन

Jio, Airtel और Vi का रिचार्ज हुआ महंगा, लेकिन BSNL दे रहा कई शानदार ऑफर, ये हैं सबसे सस्ते प्लान

Best BSNL prepaid recharge plans: अगर आप मोबाइल रिचार्ज पर बचत करना चाहते हैं, तो BSNL के किफायती प्लान्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

Jio, Airtel और Vi का रिचार्ज हुआ महंगा, लेकिन BSNL दे रहा कई शानदार ऑफर, ये हैं सबसे सस्ते प्लान
BSNL Recharge Plan 2024: अब BSNL के प्लान जियो, एयरटेल और Vi के मुकाबले काफी सस्ते हो गए हैं.
नई दिल्ली:

Cheapest BSNL Plans: हाल में टेलीकॉम कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आईडिया ( Vi) ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25% तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके चलते 3 जुलाई से एयरटेल, जियो और Vi  यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है. इन टेलीकॉम कंपनियां द्वारा अपनी कमाई बढ़ाने के लिए मंथली, क्वाटर्ली और एनुअल रिचार्ज प्लान महंगा करने का असर करोड़ों यूजर्स पर पड़ने वाला है. वहीं,  सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स (BSNL Cheapest Recharge Plan) की कीमतों में अभी तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है.

अब BSNL के प्लान जियो, एयरटेल और Vi के मुकाबले काफी सस्ते हो गए हैं. BSNL कई किफायती प्लान्स ऑफर करता है, जिनमें अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट मिलते हैं. यहां हम आपको  BSNL के कुछ सस्ते (Cheapest BSNL Plans) प्लान्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं....

BSNL Rs 107 Plan:

ये BSNL का सबसे किफायती प्लान्स में से एक है, जिसमें 35 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 3GB 4G डेटा और 200 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलती है.

BSNL Rs 108 Plan:

नए यूजर्स के लिए BSNL एक स्पेशल प्लान Rs 108 में ऑफर करता है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेली डेटा मिलता है.

BSNL Rs 197 Plan:

लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश करने वालों के लिए BSNL का Rs 197 वाला प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और पहले 18 दिनों के लिए रोज 100 SMS मिलते हैं.

BSNL Rs 199 Plan:

ये प्लान पूरे 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा ऑफर करता है.

BSNL Rs 397 Plan:

BSNL Rs 397 वाला प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें कुल 150 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB 4G डेटा मिलता है.

BSNL Rs 797 Plan:

ये प्लान 300 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है.

BSNL Rs 1999 Plan:

अगर आप साल भर का रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL का Rs 1999 वाला प्लान एक साल की वैलिडिटी, 600GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL ट्यून्स और कई अन्य सर्विस की सब्सक्रिप्शन देता है.

अगर आप मोबाइल रिचार्ज पर बचत करना चाहते हैं, तो BSNL के किफायती प्लान्स (Cheapest Recharge plan) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, ये ध्यान रखें कि अलग-अलग राज्यों और इलाकों में इन प्लान्स की कीमतों में थोड़ा अंतर हो सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com