सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कई थोक सावधि जमाओं (FD) पर ब्याज में 0.4 से लेकर 0.9 प्रतिशत की वृद्धि की है.बैंक ने मंगलवार को कहा कि दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की सावधि जमा पर संशोधित ब्याज दरें 10 मई से प्रभावी हैं.एसबीआई ने सात से 45 दिन की जमा पर ब्याज दरों को तीन प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है. वहीं 46 से 179 दिन की परिपक्वता अवधि की जमा पर अब तीन के बजाय 3.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बैंक ने 180 से 210 दिन की थोक सावधि जमा पर ब्याज दर को 3.10 से बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया गया है.इसके अलावा 211 दिन से एक साल जमा पर अब 3.75 प्रतिशत ब्याज देय होगा, जो अभी तक 3.30 प्रतिशत था. गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने सात मई से चुनिंदा सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.60 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी.गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चार मई को रेपो दर को 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी जमा दरों में वृद्धि की है.
- ये भी पढ़ें -
* "अगर बालासाहेब होते, तो..." : महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे पर बरसे नवनीत और रवि राणा
* "उनमें अहंकार नहीं..." : नवजोत सिद्धू ने की पंजाब के CM भगवंत मान की तारीफ
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा
मंगोलपुरी में MCD ने हटाए अतिक्रमण, पुलिस ने स्थानीय लोगों को गेट के अंदर किया बंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं