विज्ञापन

चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, दो दिन में करीब 2,900 रुपए प्रति किलो हुआ सस्ता, जानें नए रेट

Silver Price in India Today: इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की 16 जुलाई सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,871 रुपए प्रति किलो घटकर 1,10,996 रुपए हो गई है.

चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, दो दिन में करीब 2,900 रुपए प्रति किलो हुआ सस्ता, जानें नए रेट
Silver Price Drop July 2025: चांदी की कीमतों में यह तेज गिरावट ग्लोबल मार्केट में कमजोरी की वजह से आई है.
नई दिल्ली:

चांदी के खरीदारों के लिए राहत की खबर आई है. बीते दो दिनों में चांदी की कीमतों (Silver Price in India)में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों और आम ग्राहकों दोनों को थोड़ी राहत मिली है.अगर आप चांदी में निवेश (silver investment) करने की सोच रहे हैं, तो मौजूदा गिरावट शानदार मौका साबित हो सकती है. 

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की 16 जुलाई सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,871 रुपए प्रति किलो घटकर 1,10,996 रुपए हो गई है. दो दिन पहले यानी 14 जुलाई को चांदी का भाव 1,13,867 रुपए प्रति किलो था, जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर रहा है.

24 घंटों में चांदी 1,001 रुपए सस्ता

बीते 24 घंटों में ही चांदी की कीमत (Silver Price latest update) में 1,001 रुपए की गिरावट आई है. मंगलवार को इसका रेट 1,11,997 रुपए प्रति किलो था. आईबीजेए हर दिन सुबह और शाम चांदी की कीमतें जारी करता है.

चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह 

चांदी की कीमतों में यह गिरावट (Silver Price Drop) ग्लोबल मार्केट में कमजोरी की वजह से आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत ऑल-टाइम हाई 39.5 डॉलर प्रति औंस से घटकर 38.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है. बीते एक हफ्ते से ग्लोबल स्तर पर चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

10 जुलाई को भारत में चांदी का रेट 1,06,900 रुपए प्रति किलो था, जो 13 जुलाई तक बढ़ते हुए 1,13,867 रुपए तक पहुंच गया. यानी केवल तीन दिनों में इसमें करीब 6,967 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई थी. लेकिन उसके बाद से अब तक चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

इस साल की शुरुआत से अब तक कैसा रहा चांदी का प्रदर्शन?

1 जनवरी 2025 को चांदी का रेट 86,017 रुपए प्रति किलो था. तब से अब तक यह 24,979 रुपए या 29.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,10,996 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. यानी लंबी अवधि में इसमें मजबूत तेजी बनी हुई है.

निवेशकों का बढ़ा रुझान

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि चांदी की तेजी की एक वजह यह भी है कि अब निवेशक सोने के अलावा चांदी को भी निवेश का बेहतर विकल्प मान रहे हैं. सिल्वर ईटीएफ में भी अच्छा निवेश देखा गया है, जिससे इसकी डिमांड और कीमत दोनों को सपोर्ट मिला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com