विज्ञापन

Gold Silver Prices: सोने-चांदी में फिर लौटी तेजी, जानिए आज कितना हुआ महंगा, क्या है वजह?

Gold Silver Prices Today on May 13: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना आज दोपहर 1:39 बजे करीब 1150 रुपये की तेजी के साथ 94,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Gold Silver Prices: सोने-चांदी में फिर लौटी तेजी, जानिए आज कितना हुआ महंगा, क्या है वजह?
Gold Prices In India: बता दें कि बीते सोमवार को गोल्ड प्राइस में करीब 4000 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी.
नई दिल्ली:

अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में आज की हलचल जान लेना आपके लिए जरूरी है. मंगलवार, 13 मई को सोने और चांदी दोनों की कीमतों (Gold Silver Prices) में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट से लेकर भारत-पाकिस्तान और अमेरिका-चीन के बीच बनते रिश्तों का असर सीधे तौर पर कीमती धातुओं के रेट पर पड़ा है.

MCX पर सोना चढ़ा, 10 ग्राम का रेट 94,000 पार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना आज दोपहर 1:39 बजे करीब 1150 रुपये की तेजी के साथ 94,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को सोना 92,901 रुपये पर बंद हुआ था. 

चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार

जुलाई डिलीवरी वाली चांदी भी एमसीएक्स पर आज दोपहर 1:43 बजे तक करीब 2.4% की बढ़त के साथ 97,628 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोमवार को यह 95,344 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी की इस तेजी का फायदा निवेशकों को शॉर्ट टर्म में मिल सकता है.

देश के प्रमुख शहरों में सोने का रेट

दिल्ली में आज सोना 92,890 रुपये, मुंबई में 93,050 रुपये, कोलकाता में 92,920 रुपये और बेंगलुरु में 93,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. चेन्नई में रेट सबसे ऊपर 93,320 रुपये तक पहुंच गया.

सोना क्यों हुआ महंगा?

सोने की कीमतों में जो उछाल आया है, उसका एक बड़ा कारण ग्लोबल स्तर पर बन रही स्थिरता है. हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) की खबरें आई हैं. वहीं अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ घटाने को लेकर डील (US-China Trade Deal) हुई है, जिसके मुताबिक अमेरिका अगले 90 दिनों के लिए चीनी प्रोडक्ट्स पर टैक्स को 145% से घटाकर 30% करेगा, और चीन भी अमेरिकी सामान पर टैक्स को 125% से घटाकर 10% करेगा. इन फैसलों से डॉलर मजबूत हुआ है, लेकिन मार्केट में स्थिरता से गोल्ड की मांग फिर बढ़ी है.

बीते दिन आई थी जबरदस्त गिरावट

बता दें कि बीते सोमवार को गोल्ड प्राइस में करीब 4000 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी. यह 23 जुलाई 2024 के बाद सबसे बड़ी गिरावट थी. तब मार्केट को लगा था कि अगर ग्लोबल टेंशन कम होता है तो लोग गोल्ड में कम निवेश करेंगे. लेकिन अब कीमतों ने दोबारा रफ्तार पकड़ी है, जिससे एक बार फिर निवेशकों का रुख इस ओर बढ़ रहा है.

सोना कब होगा सस्ता?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना अब 94,000 से 95,000 रुपये के बीच के रेजिस्टेंस लेवल को टच कर सकता है. अगर बाजार स्थिर रहा तो यहां से थोड़ी गिरावट भी आ सकती है और सपोर्ट 90,000 के आसपास रहेगा. यानी अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुकना समझदारी हो सकती है, लेकिन शॉर्ट टर्म में मुनाफा लेने का मौका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com