बीमा कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IndiaFirst Life) ने इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना (IndiaFirst Life Saral Bachat Bima Plan) हाल ही में लॉन्च की है. इस योजना में आपकी पूरी फैमिली के लिए एक बचत और सुरक्षा कवर उपलब्ध है. ये एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत और लिमिटेड प्रीमियम वाली बीमा पॉलिसी है जो 5 या फिर 7 साल तक भुगतान करने पर पूरे परिवार को 12 से 15 साल तक सुरक्षा देती है. यह एक सरल प्रोटेक्शन टर्म प्लान है.
IndiaFirst Life insurance कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) का ज्वाइंट प्रोडक्ट है. इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना आपके भविष्य की आर्थिक जरूरतों के लिए बचत में सहायता करती है. साथ ही ये पॉलिसी किसी भी आपात स्थिति में आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करती है.
मिलते हैं ये लाभये पॉलिसी पहले साल में अतिरिक्त एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के अंतिम संस्कार कवर और क्विक प्रोसेसिंग प्रदान करती है. परिवार की निवेश आवश्यकताओं की सुरक्षा करते हुए यह पॉलिसी मैच्योर होने पर बीमा राशि के साथ-साथ मैच्योरिटी डेट पर अर्जित गारंटीकृत अतिरिक्त राशि प्रदान करती है. वहीं इस पॉलिसी में मौजूदा इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :
SBI Life eShield Next: जरूरत के हिसाब से बढ़ेगा बीमा कवर, मिलेंगे ढेरों फायदे, देखें डिटेल्स
LIC Policy लैप्स कर गई है, तो कंपनी ऐसे लोगों को दे रही है रिवाइवल का मौका, जानें कैसे कराते हैं रिवाइव
- कम अवधि के लिए भुगतान करें और लंबी अवधि के लिए लाभ लें.
- बीमा कवर के जरिए लगातार सुरक्षा मिलती है.
- फर्स्ट पॉलिसी ईयर यानी प्रथम वर्ष के दौरान आकस्मिक निधन के मामले में अतिरिक्त बीमा राशि.
- पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के मामले में अंतिम संस्कार कवर के जरिए भुगतान.
- वार्षिक 4.75% से 6% तक के गारंटीड अतिरिक्त लाभों के साथ बचत को बढ़ावा
- 5 साल के लिए वन टाइम या रेगुलर इनकम के रूप में मृत्यु लाभ पाने की फ्लेक्सिबिलिटी
- प्रीमियम राइडर की छूट का ऑप्शन चुन सकते हैं.
- कोई मेडिकल टेस्ट नहीं किया जाता है और शॉर्ट आवेदन फॉर्म है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं