विज्ञापन

New Rules 2024: 1 जुलाई से देश भर में हुए ये बड़े बदलाव, जानें आम आदमी पर क्या होगा असर

Rules changing from 1st July 2024: आयकर विभाग ने 2023-24 वित्त वर्ष (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 तय की है.

New Rules 2024: 1 जुलाई से देश भर में हुए ये बड़े बदलाव, जानें आम आदमी पर क्या होगा असर
Rules Changing From July 1 List: जुलाई का महीना आर्थिक बदलावों से भरा होता है.
नई दिल्ली:

New Rules From 1st July: जुलाई महीना कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. जैसा कि हम जानते हैं कि जुलाई का महीना आर्थिक बदलावों से भरा होता है. 1 जुलाई से कई नए नियम (1st July 2024 New Rules) लागू हो गए हैं, जिसमें इनकम टैक्स रिटर्न, बैंकिंग नियमों में बदलाव और फ्यूल प्राइस में संभावित बदलाव शामिल हैं. इसके अलावा भी जुलाई महीने में कई ऐसे नियम बदलने वाले हैं जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है.

यहां हम आपको डिटेल में बताएंगे कि जुलाई में क्या-क्या बदलाव (New Rules from July 2024 List) होने वाले हैं और इन बदलावों का आपके जीवन पर क्या असर पड़ सकता है.

पेट्रोल-डीजल सहित LPG  की कीमतों में बदलाव

1 जुलाई को सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय की जाएगी. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को रसोई और  होटल एवं रेस्टोरेंट्स में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG Price) तय की जाती हैं. बीते महीने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 69 रुपये की कमी की गई थी. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर पर बनी हुई है.

वहीं, 1 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है तो वहीं, कई राज्यों में इसकी कीमतें घटी भी हैं.

सिम कार्ड को पोर्ट कराने के नए नियम लागू

देशभर में 1 जुलाई से सिम कार्ड पोर्टेबिलिटी के नए नियम लागू होने हो गए हैं.  हाल ही में  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड के नियमों में बदलाव करने की घोषणा की. इसके तहत मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना अब आसान नहीं होगा. यह नियम अब सख्त कर दिए गए हैं. अब  मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए आपको पहले एक आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद अपनी पहचान और सभी डिटेल्स को वेरिफाई कराना होगा. सिम कार्ड पोर्टेबिलिटी के दौरान आपको एक ओटीपी  दिया जाएगा.

वहीं, आपको मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. TRAI ने धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है.

1 जुलाई से गाड़ी खरीदना हुआ महंगा

टाटा मोटर्स ने 1 जुलाई से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों (Vehicle price) में 2% तक की बढ़ोतरी करने का  ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी बढ़ती हुई सामानों की कीमतों को कवर करने के लिए की जा रही है. भारत की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने इससे पहले मार्च में भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक का इजाफा किया था.कंपनी का कहना है कि ये बढ़ोतरी सभी तरह के कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी, लेकिन अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. 

वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमतों में एक जुलाई, 2024 से 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि उत्पादन की ऊंची लागत की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है.देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि कीमत में बदलाव 1,500 रुपये तक होगा और यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और बाजार के हिसाब से भिन्न होगी.

Paytm Payments Bank का इनएक्टिव वॉलेट होगा बंद

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने बताया है कि वह 20 जुलाई 2024 को उन इनएक्टिव वॉलेट (Paytm wallet)को बंद कर देगा जिनमें पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें बैलेंस जीरो है.पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट के अनुसार "अगर आपके वॉलेट में पिछले एक साल से ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और बैलेंस भी जीरो है, तो उसे 20 जुलाई 2024 से बंद कर दिया जाएगा. इससे प्रभावित सभी यूजर्स को सूचित कर दिया जाएगा और उन्हें वॉलेट बंद होने से 30 दिन पहले जानकारी दे दी जाएगी."

जुलाई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद (Bank Holiday July)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर (Bank Holidays in July 2024) के मुताबिक, जुलाई में  12 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं जिसमें गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम जैसे त्‍योहारों के मौके के चलते अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में अगर जुलाई में किसी काम से बैंक जाना है तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट (Bank Holiday List) जरूर देख लें.

Income Tax रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन

आयकर विभाग ने 2023-24 वित्त वर्ष (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Returns) फाइल करने की अंतिम तारीख (ITR filing deadline) 31 जुलाई 2024 तय की है. ऐसे में आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. आखिरी दिन होने वाली हड़बड़ी से बचने के लिए अभी ही टैक्स फाइलिंग कर लें. अगर आप इस तारीख (ITR deadline)तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते हैं, तो भी आप 31 दिसंबर, 2024 तक बिलेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

जुलाई में आम बजट पेश होने की उम्मीद

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट (Modi 3.0 Budget) जुलाई के आखिरी सप्ताह में  पेश किए जाने की उम्मीद है.रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  22 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आगामी यूनियन बजट  बजट 2024-25 (Union budget 2024-25)  पेश कर सकती हैं. निर्मला सीतारमण ने अब तक, वित्त मंत्री के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान छह बजट पेश किए हैं.यह उनका लगातार सातवां बजट होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com