विज्ञापन
Story ProgressBack

इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर मिलेगा 7.75% तक का ब्याज

Savings Account Interest Rates 2024: बता दें कि RBL देश में प्राइवेट सेक्टर की एक बड़ी बैंक है. 31 मार्च 2024 तक, देश भर में बैंक की कुल 545 ब्रांच मौजूद हैं.

Read Time: 3 mins
इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर मिलेगा 7.75% तक का ब्याज
Savings Account Interest Rates 2024: बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह ब्याज दरें 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि रखने वाले खाताधारकों पर लागू होंगी. 
नई दिल्ली:

अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. RBL बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों (Savings Account Interest Rates) में बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि आप अपने RBL बैंक बचत खाते में रखे हुए पैसों पर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. अगर इस बैंक में आपका खाता खुला है तो अब आपको रोजाना के बचे हुए राशि (डेली बैलेंस) पर 4.25% से लेकर 7.75% तक का ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि रखने वाले ग्राहकों पर लागू होंगी. 

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये नई ब्याज दरें 24 मई से लागू हो गई हैं.

1 लाख रुपये तक के जमा राशि पर अब 4.25% ब्याज

बता दें कि ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के बाद, RBL बैंक में 1 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर अब 4.25% ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच की जमा राशि पर 5.50%, 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच की जमा राशि पर 6%, 25 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच की जमा राशि पर 7.50% ब्याज मिलेगा. 

वहीं, 2 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 7% और 3 करोड़ रुपये से 7.5 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 6.50% ,7.5 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 6.25%, 50 करोड़ रुपये से 75 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 5.25% ब्याज मिलेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज

बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा ब्याज 75 करोड़ रुपये से 125 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 7.75% मिलेगा. इसके बाद 125 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 6%, 200 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 4% और 400 करोड़ से ज्यादा की राशि पर 6.75% ब्याज मिलेगा.

देश भर में RBL बैंक की कुल 545 ब्रांच मौजूद

आपको बता दें कि आरबीएल बैंक (RBL Bank Savings Accounts) देश में प्राइवेट सेक्टर की एक बड़ी बैंक है. 31 मार्च 2024 तक, देश भर में बैंक की कुल 545 ब्रांच मौजूद हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Petrol Diesel Price: बिहार से लेकर यूपी तक पेट्रोल-डीजल महंगा, जानें आपके शहर में आज क्या है रेट
इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर मिलेगा 7.75% तक का ब्याज
घर बैठे 5 मिनट में बनवाएं Ayushman Card, पाएं 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, ये है आसान तरीका
Next Article
घर बैठे 5 मिनट में बनवाएं Ayushman Card, पाएं 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, ये है आसान तरीका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;