- EPFO ने कुछ पीएफ खातों के लिए केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है, जिससे निकासी प्रक्रिया में देरी न हो
- आधार, पैन और बैंक विवरण गलत या अधूरे होने पर पीएफ निकालने और पेंशन मिलने में समस्याएं आ सकती हैं
- केवाईसी न होने की स्थिति में टीडीएस ज्यादा कट सकता है और नौकरी बदलने पर पीएफ ट्रांसफर में दिक्कत आ सकती है
PF KYC Aleart: अगर आप नौकरीपेशा में हैं और आपकी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ (PF) में कटता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए कुछ खास अकाउंट्स के लिए KYC (Know Your Customer) को अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने समय रहते अपनी जानकारी अपडेट नहीं की, तो भविष्य में पीएफ निकालने या पेंशन पाने में आपको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
क्यों जरूरी है KYC?
ईपीएफओ के अनुसार कई पीएफ खातों में आधार, पैन या बैंक डिटेल्स गलत हैं या अपडेटेड नहीं हैं. इसी वजह से पीएफ निकासी में देरी और पैसा अटकने की शिकायतें बढ़ रही थीं. अब सेफ्टी को मजबूत करने के लिए केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है, जिससे आपकी मेहनत की कमाई सीधे आपके हाथ में पहुंचे.
किन लोगों के लिए केवाईसी जरूरी
- आपका आधार नंबर पीएफ से लिंक नहीं है.
- आपका PAN कार्ड वेरीफाइड या अपडेटेड नहीं है.
- आपकी बैंक डिटेल्स (IFSC कोड या अकाउंट नंबर) अधूरी या गलत हैं.
KYC न करने पर होंगे ये नुकसान
- पीएफ निकालने (Withdrawal) में काफी समय लग सकता है.
- नौकरी बदलने पर पुराने पीएफ को नए में ट्रांसफर करना मुश्किल हो जाएगा.
- पैन लिंक न होने की कंडीशन में ज्यादा टीडीएस कट सकता है.
- रिटायरमेंट के समय पेंशन और बीमा के फायदे मिलने में देरी हो सकती है.
KYC कैसे अपडेट करें?
- ईपीएफओ पोर्टल (Unified Member Portal) पर जाएं.
- अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- 'Manage' सेक्शन में जाकर 'KYC' ऑप्शन चुनें.
- आधार, पैन और बैंक डिटेल्स भरें और जानकारी को सेव करें.
आज की थोड़ी सी सावधानी आपको कल की बड़ी परेशानी से बचा सकती है. अपना पीएफ खाता सेफ करने के लिए आज ही उसका केवाईसी स्टेटस चेक करें.
यह भी पढ़ें- अब बिना किसी डर के बदलें नौकरी, नहीं रुकेगा इंश्योरेंस, EPFO ने दी बड़ी राहत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं