विज्ञापन

Personal Loans की बढ़ रही डिमांड, पिछले महीने Google Trends पर खूब हुआ सर्च, सबसे सस्ता लोन कहां मिलेगा?

Personal Loan Interest Rates 2024: सरकारी बैंक आम तौर पर कम ब्याज लेते हैं, लेकिन वहां से लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. वहीं, NBFCs जल्दी लोन देने का दावा करती हैं लेकिन उनकी ब्याज दरें ज्यादा होती हैं.

Personal Loans की बढ़ रही डिमांड, पिछले महीने Google Trends पर खूब हुआ सर्च, सबसे सस्ता लोन कहां मिलेगा?
Personal Loans With Lowest Interest Rates: आज के समय में लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कई बार कर्ज लेना पड़ता है.
नई दिल्ली:

 Lowest Personal Loan Rates in India: देश में त्योहारी सीजन के आते ही Loans की डिमांड बढ़ने लगी है.पिछले एक महीने में, भारत में Google Trends पर Personal loan खूब सर्च किया गया जिसके चलते यह टॉप सर्च कीवर्ड बन गया. आज के समय में लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कई बार कर्ज लेना पड़ता है. महंगाई के इस दौर में हर कोई कभी न कभी पैसे की जरूरत महसूस करता है और पर्सनल लोन लेने का विचार मन में आता है.

ऐसे में कभी-कभी वे ऐसे जगहों से कर्ज ले लेते हैं जहां उन्हें बहुत अधिक ब्याज देना पड़ता है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाती है और उन्हें उस कर्ज को चुकाने में बहुत समय लग जाता है. इसके कारण वे  बचत भी नहीं कर पाते हैं.यही वजह है कि आजकल लोगों में विभिन्न बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) की तुलना करके सबसे कम ब्याज दर पर लोन पाने की चाह रहती है.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कहां मिलेगा?

गूगल सर्च में सबसे सस्ता पर्सनल लोन के लिए प्रमुख रूप से पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस, डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कैपिटल और यूनिटी बैंक जैसे नाम सर्च में सामने आए हैं. इसके अलावा, सरकारी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का प्री-अप्रूव्ड लोन काफी चर्चा में है. आइए कुछ प्रमुख बैंकों और NBFC द्वारा दी जाने वाली पर्सनल लोन की ब्याज दरों के बारे में जानते हैं:

पंजाब नेशनल बैंक (PNB pre-approved personal loan)

भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) आपके लिए 20 लाख रुपये तक का  पर्सनल लोन लेकर आया है. पीएनबी आपको कम ब्याज दर पर और कम कागजी कार्रवाई के साथ लोन दे रहा है. चाहे आपको शादी के खर्च निकालने हों, या फिर कोई इमरजेंसी हो, पीएनबी का पर्सनल लोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इतना ही नहीं, अगर आप पेंशनर हैं तो भी आप इस लोन का लाभ उठा सकते हैं. आपको बस अपनी कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर या आधार कार्ड से पीएनबी की वेबसाइट पर जाकर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी है.

आपको पर्सनल लोन पर सिर्फ 10.40% सालाना ब्याज देना होगा. वहीं, आप 7 साल तक इस लोन को चुका सकते हैं.अगर आप पेंशनर हैं तो आपको 5 साल तक के लिए और भी कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है

पीरामल फाइनेंस (Piramal Finance personal loan)

आप पीरामल फाइनेंस से आसानी से लोन ले सकते हैं. यहां आपको बिना ज्यादा कागजात के लोन जल्दी मिल जाएगा. पीरामल फाइनेंस का पर्सनल लोन  सिर्फ 12.99% सालाना ब्याज से शुरू है. आप 10 लाख रुपये तक का लोन लेकर 5 साल तक इसे चुका सकते हैं.

डीएमआई फाइनेंस (DMI Finance personal loan)

डीएमआई फाइनेंस आपको 12% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होने वाला पर्सनल लोन प्रदान करता है. आप इस लोन को 5 साल तक की अवधि में चुका सकते हैं. खास बात यह है कि डीएमआई फाइनेंस का पूरा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और बिना किसी कागजी कार्रवाई के होता है. आपको लोन उनके पार्टनर कंपनियों के जरिए दिया जाएगा.

टाटा कैपिटल (Tata Capital personal loan)

टाटा कैपिटल लिमिटेड से आप 10.99% वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं. आप इस लोन के जरिये 50 लाख रुपये तक की राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं.इसे 7 साल तक की अवधि में चुका सकते हैं.इसके अलावा, टाटा कैपिटल आपको इंस्टेंट लोन भी ऑफर करता है 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank personal loan)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको 10 लाख रुपये तक की राशि के लिए 12.00% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होने वाला पर्सनल लोन ऑफर करता है.आप इस लोन को  3 साल तक की अवधि में चुका सकते हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank personal loan)

कोटक महिंद्रा बैंक के जरिये आप  40 लाख तक की राशि तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.यह 10.99% सलाना ब्याज दर से शुरू है.आप इस लोन को 6 साल तक रीपेमेंट कर सकते हैं.

सरकारी बैंक से कम ब्याज दर पर पाएं पर्सनल लोन

यह जान लें कि लोन लेने से पहले ब्याज दरों और शर्तों की तुलना करना बहुत जरूरी है. सरकारी बैंक आम तौर पर कम ब्याज लेते हैं, लेकिन वहां से लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. वहीं, NBFCs जल्दी लोन देने का दावा करती हैं लेकिन उनकी ब्याज दरें ज्यादा होती हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अक्सर कम ब्याज दर प्रदान करते हैं, क्योंकि उन पर कड़े नियामक निरीक्षण और अधिक स्थिरता होती है, जिससे डिफ़ॉल्ट जोखिम कम हो जाता है.

इसके विपरीत, NBFC  अधिक ब्याज दर वसूलता है. इसलिए, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर विचार करना  आपके लिए एक किफायती विकल्प हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ट्रेन के First AC का किराया क्यों होता है इतना महंगा? इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? नहीं पता तो जान लें
Personal Loans की बढ़ रही डिमांड, पिछले महीने Google Trends पर खूब हुआ सर्च, सबसे सस्ता लोन कहां मिलेगा?
इस सरकारी स्कीम में निवेश कर गारंटी के साथ हर महीने पा सकते हैं ₹9250 की 'पेंशन'
Next Article
इस सरकारी स्कीम में निवेश कर गारंटी के साथ हर महीने पा सकते हैं ₹9250 की 'पेंशन'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com