स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को नेशनल पेंशन सिस्टम यानी कि NPS के रूप में एक बढ़िया ऑफर की सौगात दी है. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension Scheme या NPS) एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है, जिसमें बहुत कम लागत में अच्छे रिटर्न की पेशकश की जाती है. आप चाहें तो एसबीआई के YONO App के माध्यम से घर बैठे NPS रजिस्ट्रेशन किया सकता है.
SBI ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कस्टमर्स के सामने अपनी स्कीम को टीज़ भी किया है. इस ट्वीट में बैंक ने बताया है कि कैसे वो एनपीएस अकाउंट के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हैं.
National Pension Scheme: SBI YONO से ऐसे करना है रजिस्ट्रेशनGet a future that's not only secured but also financially stable with National Pension System (NPS) scheme by SBI.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 30, 2021
To register visit: YONO App > Investments > NPS Account Opening or https://t.co/15Pn1hMUVI >e-Services > NPS Registration or Nearest SBI Branch#NPS #NPSDiwas pic.twitter.com/oAMDST4K2l
- रजिस्टर करने लिए सबसे पहले आपको YONO App को डाउनलोड करना होता है.
- आप प्ले स्टोर में जाएं और YONO App टाइप करें, यहां दिखाए जा रहे विकल्प पर जाकर ऐप डाउनलोड कर लें.
- अब ऐप में अपने अकाउंट डिटेल्स के साथ लॉग इन करके 'Invest' विकल्प का चयन करें.
- इसके बाद 'NPS Account Opening' ऑप्शन का चयन कीजिए. यहां से आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं.
- या फिर आप http://onlinesbi.co.in पर जाएं.
- इसके बाद 'ई-सेवाओं' पर क्लिक करिए.
- फिर 'एनपीएस पंजीकरण' या 'नियरेस्ट SBI ब्रांच' ऑप्शन चुनें.
- अब रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स डालें और जानकारी सबमिट करें.
- इसके अलावा स्थानीय SBI ब्रांच में जाकर, आवश्यक कंट्रीब्यूशन अमाउंट के साथ एनपीएस कंट्रीब्यूशन इंस्ट्रक्शन स्लिप (एनसीआईएस) जमा करके नामांकन किया जा सकता है.
- - ये भी पढ़ें - -
* EPFO Alert! कहीं अटक न जाए पेंशन और इंश्योरेंस के 7 लाख रुपये, आज ही करा लें यह काम
* SBI Pension Seva Portal : एक क्लिक पर मिलेगी पेंशन पेमेंट की जानकारी, हो जाएंगे पचासों काम, जानें कैसे
एनपीएस (NPS) योजना के तहत टियर 1 पेंशन खाता और टियर- 2 इंवेस्टमेंट अकाउंट खोले जा सकते हैं. इनसे टैक्स में छूट मिल जाती है. इसके तहत एक वर्ष में 50,000 रुपए जमा करने होते हैं. अकाउंट खोलने के दौरान टियर 1 के लिए न्यूनतम योगदान 500 रुपये है और टियर 2 अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम योगदान 1,000 रुपये रखा गया है. यह स्कीम 18 से 70 साल के आयु के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं