
Indian Railways New Rule :कई बार ऐसा होता है कि जब आप ट्रेन में 4 लोगों के साथ सफर करने की प्लानिंग करते हैं, तो भारी भीड़ और डिमांड की वजह से सिर्फ 2 टिकट ही कन्फर्म हो पाते हैं और बाकी 2 टिकट वेटिंग लिस्ट में रह जाते हैं. ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि क्या वे सभी एक साथ यात्रा कर सकते हैं या नहीं. अब रेलवे ने इसको लेकर बिल्कुल साफ गाइडलाइन जारी कर दी है, जिससे यात्रियों को पहले से ये तय करने में आसानी होगी कि क्या करना है.
वेटिंग टिकट के साथ नहीं कर पाएंगे स्लीपर या AC कोच में सफर
रेलवे का नया नियम 1 मई 2025 से लागू हो गया है. इसके तहत अब सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में यात्रा करने की इजाजत होगी जिनके पास कन्फर्म टिकट है. अगर किसी यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List Ticket) में है और चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म नहीं हुआ है, तो वह उस कोच चाहे वो स्लीपर हो या कोई भी AC कोच में सफर नहीं कर सकता.
जुर्माने के साथ हो सकती है जेल
अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक किया है और चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग में ही रह गया है, तो IRCTC उस टिकट को ऑटोमेटिक कैंसिल कर देता है और आपका पैसा भी वापस कर देता है. इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर वेटिंग लिस्ट वाला यात्री इसके बावजूद यात्रा करने की कोशिश करता है, तो उसे रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना देना पड़ सकता है या जेल भी हो सकती है.
वेटिंग लिस्ट टिकट कंफर्म न हो तो क्या करें?
ऐसे में अगर आप वेटिंग लिस्ट टिकट के साथ सफर करना ही चाहते हैं, तो आपके पास एक ही रास्ता है या तो स्टेशन से जनरल टिकट खरीदना या फिर UTS मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुक करना. जनरल डिब्बे में यात्रा करने के लिए ये टिकट जरूरी होता है. बिना जनरल टिकट अगर कोई जनरल कंपार्टमेंट में भी चढ़ता है, तो वो भी नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और TTE कार्रवाई कर सकता है.
वेटिंग टिकट RAC हो जाने पर सफर की होगी इजाजत
हालांकि, अगर वेटिंग टिकट RAC में बदल जाता है, तो आपको सफर की इजाजत तो मिल जाती है, लेकिन आपको अपनी सीट किसी और यात्री के साथ शेयर करनी पड़ती है. और इसके लिए भी आपको टिकट का पूरा किराया देना होता है.
इसलिए अगर आप फैमिली के साथ ट्रेन से सफर कर रहे हैं और ग्रुप में किसी का टिकट कन्फर्म है और किसी का नहीं, तो चार्ट बनने तक इंतजार करें. अगर वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो बाकी यात्रियों को जनरल टिकट लेकर ही सफर करना होगा, वरना उन पर जुर्माना लग सकता है.
ये भी पढ़ें- indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले 99% यात्रियों को नहीं पता RAC टिकट का सही मतलब, क्या आप जानते हैं?
कंफर्म ट्रेन टिकट चाहिए? जानें तत्काल और करंट में से किसमें कंफर्म सीट मिलने का ज्यादा चांस?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं