भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) होना बहुत जरूरी है. ये ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं जिनका इस्तेमाल बैंकिंग, टैक्स देने और कई दूसरे कामों के लिए होता है. इसका इस्तेमाल हम आईडी-प्रूफ के तौर पर भी करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पैन कार्ड में जो नाम लिखा होता है, वो हमारे आधार कार्ड में लिखे हुए नाम से मिलता नहीं है. ऐसा होने पर कई जरूरी काम अटक सकते हैं. इससे हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आपके पैन और आधार कार्ड में नाम अलग-अलग प्रिंट है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही अपने पैन कार्ड में नाम बदल सकते हैं. यहां आम आज आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऑनलाइन पैन कार्ड में नाम कैसे सही कर सकते हैं.
पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें? (Name change in pan card)
आप ऑनलाइन तरीके से आप घर बैठे आसानी से अपने पैन कार्ड में नाम बदल सकते हैं. आपको NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर एक आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.
- यहां आपको एप्लीकेशन टाइप और सही कैटेगरी को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपना नाम, ईमेंल, मोबाइल नंबर भरकर सबमिट कर दें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. यहां आधार का लास्ट चार डिजिट और आधार पर दर्ज नाम आदि भरे.
- इसके बाद आप उन सभी जानकारियों को भरें जिन्हें आप सही करना चाहते हैं.
- इसके बाद डॉक्य़ूमेंट अपलोड करें और करेक्शन फीस (करीब 100 रुपये) का पेमेंट करें.
- फीस भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- फॉर्म सबमिट करने पर आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा जिसके जरिये आप अपनी एप्लीकेशन के स्टेटस के ट्रैक कर सकते हैं.
- 15 से 30 दिन के अंदर आपका अपडेटेड पैन आपके एड्रेस पर आ जाएगा.
बता दें कि आपका एप्लिकेशन प्रोसेस होने में कुछ समय लग सकता है. एक बार आपका एप्लिकेशन प्रोसेस हो जाएगा तो आप अपडेटेड पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पैन-आधार कार्ड में एक ही नाम होना क्यों जरूरी है?
सभी दस्तावेजों में एक ही नाम होने से आपको कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है. कई सरकारी कामों के लिए सभी दस्तावेजों में नाम का मिलना जरूरी होता है. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में भी आसानी हो जाती है. इसके अलावा बैंकिंग लेनदेन के लिए भी सभी दस्तावेजों में नाम का मिलना जरूरी होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं