Maha Kumbh Mela 2025: हर 12 साल में लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ आज से शुरु हो गया है. अगर आप भी इस भव्य आयोजन में शामिल होने वाले रहे हैं, तो सिर्फ 59 रुपये में इंश्योरेंस लेकर कई तरह के कवरेज पा सकते हैं. डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) के साथ पार्टनरशिप में, महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खास इंश्योरेंस कवरेज लॉन्च किया है.
यह इंश्योरेंस प्लान (Insurance plan) 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्लान में मेडिकल इमरजेंसी से लेकर सामान चोरी होने तक कई तरह के खर्च शामिल हैं.
प्लान के दो वेरिएंट
यह प्लान दो वेरिएंट में अवेलेबल है. ट्रेन या बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए प्रति यात्री 59 रुपये और डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए प्रति यात्री 99 रुपये. यानी चाहें आप बस, ट्रेन या फिर फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हों इस इंश्योरेंस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.
इंश्योरेंस प्लान के खास फीचर्स (Special features of the insurance plan)
अस्पताल में भर्ती होने का खर्च (Hospitalisation cover): बीमारी या चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने पर 50,000 रुपये तक का रिम्बर्समेंट मिलेगा.
ओपीडी कवर (OPD cover): बीमारी और चोट लगने पर डॉक्टर से कंसल्टेशन के लिए 1,500 रुपये तक का कवर.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal accident cover): एक्सीडेंट की वजह से मृत्यु या स्थायी विकलांगता के लिए 1,00,000 रुपये तक का कवर.
ट्रिप कैंसिल करने के लिए (Trip cancellation): किसी मेडिकल इमरजेंसी, प्राकृतिक आपदा आदि जैसी वजहों से ट्रिप कैंसिल करने पर 5,000 रुपये तक का रिम्बर्समेंट.
सामान खोने पर (Loss of baggage): फ्लाइट में चेक-इन किए गए सामान के खो जाने पर 5,000 रुपये तक का कवरेज. ध्यान दें ये कवर सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट कवर पॉलिसी होल्डर के लिए लागू है.
फ्लाइट छूट जाने का कवर (Missed flight cover): अगर पहली फ्लाइट तीन घंटे से ज्यादा डिले होने की वजह से आप अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर देते हैं तो 5,000 रुपये तक का रिम्बर्समेंट मिलेगा.
इस प्लान के लॉन्च पर फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज (PhonePe Insurance Broking Services) के CEO विशाल गुप्ता (Vishal Gupta) ने कहा, “हमें महाकुंभ मेले जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अपनी तरह के इस पहले इंश्योरेंस प्लान को पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है. जिसे यात्रियों की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.''
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के MD और CEO आनंद सिंघी (Anand Singhi) ने कहा, “ICICI लोम्बार्ड में, हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में इनोवेशन और कस्टमर फोकस होता है. हमने इस इंश्योरेंस प्लान को पेश करने के लिए PhonePe के साथ पार्टनरशिप की है क्योंकि उन्हें ग्राहकों की जरूरतों की गहरी समझ है और लोगों तक उसकी पहुंच भी बहुत ज्यादा है.''
इस तरह आप PhonePe ऐप के जरिए खरीद सकते हैं इंश्योरेंस प्लान
स्टेप 1 - सबसे पहले PhonePe ऐप पर इंश्योरेंस सेक्शन में जाएं और “Mahakumbh Insurance” को सेलेक्ट करें.
स्टेप 2 - इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की डिटेल देखें और फिर Buy Now पर क्लिक करें
स्टेप 3- अब अपने मोड ऑफ ट्रैवल (ट्रेन, बस, फ्लाइट) के आधार पर सही प्लान सेलेक्ट करें
स्टेप 4 - प्लान सेलेक्ट करने के बाद, अपने साथ जा रहे बाकी सदस्यों की डिटेल एंटर करें
स्टेप 5 - आखिर में भरी गई सभी जानकारी को दोबारा चेक कर लें और फिर पेमेंट करके इंश्योरेंस खरीद लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं