विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

देश में फिर कम हुए एलपीजी के दाम, इस बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम 157 रुपये घटे

इंडियन ऑयल ने 19 केजी के गैर-सब्सिडी वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 157.50 रुपये की कमी की है.

देश में फिर कम हुए एलपीजी के दाम, इस बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम 157 रुपये घटे
कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए.
नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दामों को कम किया गया है. इस बार घरेलू सिलेंडर नहीं, बल्कि कमर्शियल सिलेंडर के दामों को कम किया गया है. इंडियन ऑयल ने 19 केजी के गैर-सब्सिडी वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 157.50 रुपये की कमी की है. यह दाम आज से प्रभावी हो गए हैं. नई बदली कीमत के अनुसार दिल्ली में इस सिलेंडर  के दाम 30 जून 2021 के बाद से सबसे कम बताए जा रहे हैं.

दिल्ली में नई कीमत के अनुसार 1522.50, कोलकाता में 1636 और मुंबई में 1482, चेन्नई में 1695 रुपये हो गई है. इन दामों से देखा जा सकता है कि सबसे सस्ता कमर्शियल सिलेंडर मुंबई में 1482 रुपये है.

गौरतलब है कि  सरकार ने हाल ही में घरेलू सिलेंडर के दाम को 200 रुपये कम किया है. अब दिल्ली में अलग अलग सिलेंडर की कीमत कुछ इस प्रकार है. 

घरेलू (Domestic 14.2 Kg) ₹ 903.00, कमर्शियल (Commercial 19 Kg) ₹ 1,522.50 यहां पर दाम ₹ -157.50 कम किए गए हैं.

घरेलू (5 Kg)    ₹ 335.00 है. कमर्शियल (Commercial 47.5 Kg)    ₹ 3,803.00 का सिलेंडर हो गया है. यहां ₹ -393.50 की कमी की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com