
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना पोर्टल ओपन कर दिया है. ऐसे में जो लोग पहली बार इनकम टैक्स फाइल (Income Tax Return Filing 2025) करने जा रहे हैं, उनके लिए कुछ बेसिक बातें जानना जरूरी है. कई रूल्स और फॉर्मेलिटी के चलते नए टैक्सपेयर्स के लिए ये प्रोसेस थोड़ा लंबा और पेचीदा लग सकता है.
यहां हम आपको ऐसे 5 जरूरी पॉइंट्स बताने जा रहे हैं, जो पहली बार टैक्स रिटर्न भरते वक्त आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
1. सभी इनकम सोर्स और डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें
ITR फाइल करते वक्त जरूरी है कि आप अपनी हर तरह की इनकम डिक्लेयर करें. ये भी ध्यान रखें कि इनकम या असेट्स की डिटेल देनी जरूरी है, चाहे आपकी टोटल इनकम टैक्स लिमिट से कम ही क्यों न हो. डॉक्युमेंट्स जैसे PAN और Aadhaar कार्ड पहले से तैयार रखें. सैलरीड एम्प्लॉइज को Form 16 और पे स्लिप्स अपने एम्प्लॉयर से लेनी होगी. बैंक इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, कैपिटल गेन स्टेटमेंट या रेंटल इनकम जैसी डिटेल्स भी साथ रखें.
2. सही टैक्स रिजीम चुनें
अब आपको दो टैक्स रिजीम में से किसी एक को चुनना होगा—पुराना या नया. पुराने टैक्स रिजीम में ज्यादा डिडक्शन और एक्सेम्प्शन मिलती हैं, लेकिन टैक्स स्लैब थोड़ा ज्यादा है. नए टैक्स रीजीम में टैक्स रेट कम है, लेकिन छूट बहुत सीमित है. दोनों का फर्क समझ लें और जो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो, वो सेलेक्ट करें.
3. डिडक्शन और एक्सेम्प्शन चेक करें
पहली बार टैक्स भर रहे लोगों के लिए कई तरह के डिडक्शन और छूट उपलब्ध हैं. फॉर्म भरते समय 80C, 80D और 80E जैसे सेक्शन के तहत मिलने वाली डिडक्शन जरूर देखें. सैलरीड लोग हाउस रेंट अलाउंस, लीव ट्रैवल कंसेशन जैसी छूट का फायदा ले सकते हैं. TDS डिटेल Form 16 और 16A में मिलेगी.
4. सही फॉर्म चुनें और हर डिटेल ध्यान से भरें
ITR फाइल करने के लिए सही फॉर्म का सिलेक्शन बेहद जरूरी है. ये आपकी इनकम के टाइप और अमाउंट पर डिपेंड करता है. सभी इनकम सोर्स, खर्चे और डिडक्शन क्लियरली मेंशन करें. हर डिटेल दोबारा चेक करें, क्योंकि कोई भी गलती या मिसमैच होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.
5. डेडलाइन और ई-वेरिफिकेशन का ध्यान रखें
Assessment Year 2025-26 के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. ITR फाइल करने के 30 दिन के अंदर ई-वेरिफिकेशन भी जरूरी है. E-verification से कन्फर्म होता है कि आपकी फाइल की गई डिटेल्स सही हैं.
अगर पहली बार टैक्स फाइल कर रहे हैं, तो ऊपर दी गई बेसिक बातें जरूर याद रखें. इससे ना सिर्फ आपकी ITR फाइलिंग आसान होगी, बल्कि किसी भी तरह की गलती या झंझट से भी बच सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं