
Tatkal Ticket Booking Online: भारत में ट्रेन से रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. रेलवे की कोशिश होती है कि वो यात्रियों की हर संभव मदद कर सके. इसलिए समय-समय पर नियमों में बदलाव भी किए जाते हैं. इसी के मद्देनजर तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कई भी महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब कंफर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होगी. अगर आप कहीं जाने के लिए तत्काल में ट्रेन का टिकट निकालने जा रहे हैं तो पहले इसके नियमों (Tatkal Ticket Booking Rules) के बारे में जान लीजिए.
रेलवे की तत्काल टिकट (Tatkal Railway Reservation) की सुविधा, उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें किसी इमरजेंसी में अचानक यात्रा करनी पड़ती है या फिर जिन्हें जनरल बुकिंग के तहत टिकट नहीं मिल पाता. ये तो आपको पता ही होगा कि ट्रेन के शुरू होने से कुछ निश्चित घंटे पहले ही तत्काल टिकट की बुकिंग खुलती है, इसलिए पता होना चाहिए कि कितने घंटे पहले तत्काल की बुकिंग ओपन होती है.
तत्काल टिकट बुक करने का समय (Tatkal Ticket Booking Time)
AC क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होती है.
तत्काल टिकट कहां से बुक करें? (Where to book Tatkal ticket?)
अगर आप खुद तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. तत्काल टिकट आप रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी बुक कर सकते हैं, लेकिन बता दें कि काउंटर बुकिंग की तुलना में ऑनलाइन टिकटों की संख्या ज्यादा होती है.
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ट्रेन और क्लास को सेलेक्ट करने के बाद, सभी यात्रियों का नाम, उम्र, लिंग और आईडी प्रूफ जैसी जानकारी भी देनी होती है. ट्रेन से यात्रा करते समय अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे आइडेंटिटी प्रूफ जरूर साथ रखें.
एक यात्री सिर्फ 4 तत्काल टिकट ही कर सकता है बुक
भारतीय रेलवे के मुताबिक, एक यात्री एक साथ ज्यादा से ज्यादा चार तत्काल टिकट की ही बुकिंग कर सकता है. रेलवे ने ये नियम तत्काल टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए लागू किया है. जाहिर है कालाबाजारी कम होगी तो कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी.
तत्काल टिकट कैसे बुक करें? (How to book Tatkal tickets?)
अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना IRCTC अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट में लॉगइन करने के बाद "Booking" टैब और "Tatkal" लिंक पर क्लिक करें. अब आपको ट्रेन नंबर, बोर्डिंग स्टेशन, डेस्टिनेशन समेत, यात्रा की तारीख जैसी सभी डिटेल भरनी होगी, जो भी मांगी गई हैं. ये सारी जानकारी डालने के बाद "Search" पर क्लिक करें. सर्च करने पर अवेलेबल तत्काल टिकट नजर आ जाएंगे.
अब क्लास सिलेक्ट करने के बाद आपको सभी पैसेंजर की डिटेल्स भरनी होगी और फिर आखिर में पेमेंट करना होगा. पेमेंट करने के लिए वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- IRCTC Ticket Booking: अब सिर्फ बोलकर बुक करें ट्रेन टिकट, जानें कैसे काम करेगा ये गजब का AI फीचर
क्यों रेलवे टिकट काउंटर से महंगा होता है ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग? रेल मंत्री से जानिए इसका जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं