विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2021

अब Tejas Express से सफर करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड पाइंट, समझें डबल बेनेफिट वाली IRCTC की पूरी स्कीम

IRCTC ने तेजस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पहली बार यह स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत SBI प्रीमियम कार्ड बनने के 45 दिन के भीतर तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग कराने पर 500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

अब Tejas Express से सफर करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड पाइंट, समझें डबल बेनेफिट वाली IRCTC की पूरी स्कीम
IRCTC Ticket Booking: Tejas Express के लिए नई टिकट बुकिंग स्कीम.
नई दिल्ली:

अगर आप तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) से सफर करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह बिल्कुल सही वक्त है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के पास डबल बेनेफिट का फायदा उठाने का मौका है. न केवल आप तेजस से सफर कर सकेंगे बल्कि आपको इसके लिए रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे. जी हां! आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी एसबीआई प्रीमियम कार्ड (IRCTC SBI Premium Card) के जरिए टिकट बुक करनी होगी. तेजस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है और इसके संचालन अधिकार खुद IRCTC के पास है. अगले महीने से इस ट्रेन का ऑपरेशन फिर से शुरू हो रहा है.

टिकट बुकिंग पर मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स

इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन ने तेजस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पहली बार यह स्कीम लॉन्च की है. आईआरसीटीसी के मुताबिक एसबीआई प्रीमियम कार्ड बनने के 45 दिन के भीतर तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग कराने पर 500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

IRCTC iPay : झटपट बुक होती है टिकट और कैंसिलेशन पर मिनटों में मिलता है रिफंड, जानें फीचर्स

आपको बता दें अगर आपने किसी कारण से टिकट कैंसल कर दिया तो ये रिवॉर्ड पॉइंट पाने के हकदार नहीं होंगे और अगर आप यात्रा पूरी करते हैं 5 दिन के अंदर आपको ये रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाएंगे. दूसरी पर अगर कार्ड होल्डर खुद अपने लिए टिकट बुक करता है तो हर 100 रुपये में 15 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. यानी इस तरह आप टिकट पर 15 फीसदी तक छूट पा सकते हैं. कार्ड होल्डर को मैक्सिमम 1500 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे.

एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 1 रुपये

ट्रेन बुकिंग पर मिलने वाले 1 रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू एक रुपये होगी. यानी अगर आपको 500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं तो आप इसे 500 रुपये की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप अपनी अगली AC क्लास में बुकिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी अगली बुकिंग www.irctc.co.in या IRCTC Rail connect एप के जरिए कर सकेंगे और रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा उठा सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com