विज्ञापन

iPhone 16 की कीमत में जबरदस्त कटौती, अब सस्ते में खरीदें नया iPhone, जानें प्राइस अपडेट

iPhone 16 पर इतनी बड़ी छूट पहली बार देखी जा रही है. अगर आप Apple iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है.

iPhone 16 की कीमत में जबरदस्त कटौती, अब सस्ते में खरीदें नया iPhone, जानें प्राइस अपडेट
iPhone 16 Price Cut: ई-कॉमर्स साइट Amazon पर आईफोन 16 की खरीद पर 9% तक की छूट मिल रही है.
नई दिल्ली:

iPhone 16 Price Drop: अगर आप नया आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. Apple ने iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 Price Cut) में भारी कटौती कर दी है. पहले जिसकी कीमत ₹79,900 थी, अब आप इसे केवल ₹72,900 में खरीद सकते हैं.  

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर आईफोन 16 की खरीद पर 9% तक की छूट मिल रही है. साथ ही, एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ यह डील और भी किफायती हो सकती है. आइए जानते हैं iPhone 16 पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में...

iPhone 16 पर कितनी मिल रही छूट?  

  • ऑफिशियल प्राइस: ₹79,900  
  • डिस्काउंट के बाद: ₹72,900  
  • एक्सचेंज ऑफर: ₹43,100 तक की अतिरिक्त छूट  
  • बैंक ऑफर: चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर ₹4,000 तक की छूट  
  • EMI ऑप्शंस:बैंक ऑफर्स के जरिए आसान EMI ऑप्शंस

अगर आपके पास पुराना iPhone या कोई प्रीमियम ब्रांड का स्मार्टफोन है, तो एक्सचेंज ऑफर (iPhone 16 Exchange Offer) के तहत ₹43,100 तक का फायदा उठा सकते हैं.  

iPhone 16 के फीचर्स  

  • iPhone 16 अब एडवांस कैमरा कंट्रोल फीचर के साथ आता है, जिससे प्रो-लेवल फोटो क्लिक करना और भी आसान हो जाता है.  
  • पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए A18 प्रोसेसर दिया गया है.  
  • iPhone 16 की बैटरी लाइफ को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है, जिससे आपको पूरे दिन चार्जिंग की चिंता नहीं होगी.  
  • शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें 6.1 इंच स्क्रीन का OLED डिस्प्ले दिया गया है.  
  • अब iPhone 16 में AI इंटीग्रेशन (iPhone 16 AI Features) के जरिए लिखने, कम्युनिकेशन और एक्सप्रेशन को आसान बनाया गया है.  

Amazon से iPhone 16 खरीदने का सही मौका!  

iPhone 16 पर इतनी बड़ी छूट पहली बार देखी जा रही है. अगर आप Apple iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. अगर आप सस्ते में iPhone 16 खरीदने का सही मौका तलाश रहे थे, तो इस डील को मिस न करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: