विज्ञापन

Indian Railways: ट्रेन में कितना सामान लेकर जा सकते हैं? 99% लोगों को नहीं मालूम है ये बात

Luggage Rules In Train: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए ट्रेन के अलग-अलग कोचों में सामान की वजन सीमा तय की हैं. जिसको यात्रियों को पालन करना होता है. नियमों के अनुसार सबसे ज्यादा सामान फर्स्ट क्लास एसी कोच और सेकेंड एसी कोच में ले जा सकते हैं.

Indian Railways: ट्रेन में कितना सामान लेकर जा सकते हैं? 99% लोगों को नहीं मालूम है ये बात
Train Luggage Rules: अगर कोई यात्री तय लिमिट से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में सफर करता है और उसने उसका एडवांस में बुकिंग चार्ज नहीं भरा है, तो उसे पेनल्टी देनी पड़ती है.
नई दिल्ली:

Indian Railway Luggage Rules: क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में यात्रा करते समय आपके सामान की भी एक लिमिट होती है? जी हां, जैसे फ्लाइट में लिमिट होती है, वैसे ही ट्रेन में भी तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगता है. लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता होती है. भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए ट्रेन के अलग-अलग कोचों में सामान की वजन सीमा तय की हैं.

चलिए आपको बताते हैं ट्रेन के अलग-अलग कोच में आप कितना सामान अपने साथ ले जा सकते हैं और अगर आप लिमिट से ज्यादा सामान लेकर चलते हैं तो कितना जुर्माना देना पड़ सकता है.

फर्स्ट एसी में सबसे ज्यादा सामान की छूट

अगर आप फर्स्ट क्लास एसी कोच में सफर कर रहे हैं, तो आप अपने साथ 70 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा, आपको 15 किलो का अतिरिक्त सामान बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ले जाने की छूट भी मिलती है.

सेकेंड एसी में ये है लिमिट

सेकंड एसी में सफर करने वाले यात्री 50 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. इसमें भी आपको 10 किलो की अतिरिक्त छूट मिलती है. यानी कुल 60 किलो तक का सामान आप बिना किसी जुर्माने के ले जा सकते हैं.

थर्ड एसी और चेयर कार में कितना सामान ले जा सकते हैं?

थर्ड एसी और चेयर कार में यात्रा करने वाले यात्री 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा, 10 किलो का एक्स्ट्रा सामान भी आप साथ में रख सकते हैं, जिस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

स्लीपर और सेकेंड क्लास में सामान की लिमिट

अगर आप स्लीपर कोच में सफर कर रहे हैं, तो 40 किलो तक का सामान आप आसानी से ले जा सकते हैं. साथ ही 10 किलो का एक्स्ट्रा सामान भी बिना चार्ज के ले जाने की छूट है. वहीं, सेकेंड क्लास (जनरल) कोच में आप 35 किलो तक सामान और 10 किलो एक्स्ट्रा सामान अपने साथ रख सकते हैं.

लिमिट से ज्यादा सामान होने पर कितना जुर्माना लगेगा?

अगर कोई यात्री तय लिमिट से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में सफर करता है और उसने उसका एडवांस में बुकिंग चार्ज नहीं भरा है, तो उसे पेनल्टी देनी पड़ती है. रेलवे के नियमों के अनुसार, उस अतिरिक्त सामान का जो बुकिंग चार्ज बनता है, उसका 6 गुना जुर्माना लिया जाएगा.

सफर से पहले जान लें ये नियम

अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और आपके पास ज्यादा सामान है, तो बेहतर होगा कि आप रेलवे के लगेज बुकिंग काउंटर पर जाकर पहले से उसका चार्ज भर दें. इससे आप जुर्माने से बच जाएंगे और आपकी यात्रा आरामदायक होगी.

ये भी पढ़ें-  रेलवे की कमाल की सर्विस, अब चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे कैश! ना पैसे की टेंशन, ना चोरी का डर

Indian Railways: ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ गए तो लगेगा तगड़ा फाइन, जानिए कितना देना पड़ेगा जुर्माना

Indian Railways: क्या रेलवे काउंटर से खरीदा टिकट ऑनलाइन कैंसिल हो सकता है? जान लें ये जरूरी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: