
एक रेडिट यूजर ने एक टिकट परीक्षक द्वारा एक बुजुर्ग यात्री से पैसे लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है. यह क्लिप अब वायरल हो रही है. r/IndianRailways सबरेडिट पर शेयर की गई इस पोस्ट का कैप्शन था, "बेहद वाहियात हरकत. बेचारे मासूम बुजुर्ग से कैसी लूट. सारा पैसा लूट लिया." यूजर के अनुसार, टिकट परीक्षक ने न केवल रिश्वत लेने से इनकार किया, बल्कि बुजुर्ग के हाथ में मौजूद पूरी रकम भी ले ली.
ट्रेन में सवार एक अन्य यात्री द्वारा रिकॉर्ड की गई इस क्लिप में, बुज़ुर्ग व्यक्ति टीटीई (यात्रा टिकट परीक्षक) को कुछ नोट देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दी गई राशि स्वीकार करने के बजाय, टीटीई ने उसके हाथ से नकदी का पूरा बंडल ही छीन लिया है, शख्स के विरोध करने पर, टीटीई ने कुछ देर सोचा और फिर एक नोट वापस दे दिया.
वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने दावा किया, "अगर यह मामला 100 रुपये की रिश्वत का है, तो रिश्वतखोरी को सामान्य बना देना ही काफी है. लेकिन यह लूटपाट क्या है? बुज़ुर्ग व्यक्ति के हाथ से पूरी रकम छीन ली और बदले में उसे एक नोट दे दिया." वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि यह कौन सी ट्रेन थी या घटना कहां हुई. एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से घटना स्थल या इसमें शामिल लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं करता है.
देखें Video:
कुम्भ स्नान को जा रहे एक गरीब व्यक्ति से इसने रिजर्वेशन के नाम पे सारे पैसे हड़प लिए !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 31, 2025
ये TTE बचना नहीं चाहिए भाइयों✊
इतना REPOST करो इस वीडियो को
कि ये गटर की पैदाइश शक्ल दिखाने के काबिल न बचे !!
Hello @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia कृपया इस घृणित को सस्पेंड नहीं टर्मिनेट… pic.twitter.com/Q1CIdQAnQy
रेडिट यूज़र्स ने नाराजगी भरे कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने कहा, "भारतीय रेलवे, रेल मदद और रेल मंत्री को X पर टैग करें. ट्रेन नंबर और यात्रा की तारीख भी बताएं. उसे सज़ा मिलनी ही चाहिए." एक अन्य यूज़र ने सुझाव दिया कि यह असली जुर्माना हो सकता था. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह जुर्माना है. उसके पास एसी टिकट नहीं है, लेकिन वह आरक्षित डिब्बे में खड़ा है. हां, खड़े रहने पर भी जुर्माना लगता है."
हालांकि, कई अन्य लोग इससे सहमत नहीं थे. एक ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से जुर्माना नहीं है. जुर्माना कागज़ पर दर्ज होता है और रसीद दी जाती है. अगर यह आधिकारिक था, तो वह 100 रुपये वापस क्यों करेगा? यह तो भ्रष्टाचार है." एक ने इसे और विस्तार से समझाया: "अगर यह जुर्माना होता, तो टीटीई चालान काटता, पैसे नहीं छीनता. उसने पैसे ले लिए और एक नोट तभी लौटाया जब उस व्यक्ति ने गिड़गिड़ाया. कोई रिकॉर्ड नहीं, कोई रसीद नहीं - यह निजी फायदा है."
एक यूज़र ने कहा, "भ्रष्टाचार एक चक्र है. दोनों पक्षों की इसमें भूमिका होती है. कई बुज़ुर्ग बिना वैध टिकट के भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं. लेकिन एक क़ानूनी प्रक्रिया होती है, यह तो नहीं थी." इस घटना पर ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं उठीं, ज़्यादातर यूज़र्स ने जवाबदेही की मांग की और अधिकारियों से इसमें शामिल टीटीई की पहचान करने का आग्रह किया. हालांकि तथ्यों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस वीडियो ने भारतीय रेलवे में ज़मीनी भ्रष्टाचार को लेकर चिंताएं ज़रूर पैदा कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: रील बनाने के लिए पेड़ की डाल पर बैठकर ऊटपटांग हरकतें कर रही थी महिला, यूजर्स बोले -कहां से आते हैं ये लो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं