आजकल छुट्टियां बिताने या बिजनेस ट्रिप के लिए होटल बुक करना आम बात है, लेकिन रूम बुकिंग के दौरान आपकी छोटी सी गलती भारी नुकसान का कारण बन सकती है. होटल इंडस्ट्री में फेक वेबसाइट, भारी डिस्काउंट और डॉक्यूमेंट की गलत डिमांड जैसे स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां जानें, रूम बुक करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहे.
ऑरिजिनल आधार कार्ड न दें
होटल में चेक-इन के दौरान अक्सर आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड मांगा जाता है. यह आपकी पहचान के लिए जरूरी होता है, लेकिन अपना ओरिजिनल आधार कार्ड दिखाने से बचें. आधार आपके बैंक अकाउंट और अन्य डिटेल्स से जुड़ा होता है. इसे गलत हाथों में जाने से ठगी हो सकती है. इसके बजाय मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें. यह आधार कार्ड का एक सुरक्षित वर्जन है, जिसमें केवल आखिरी 4 अंक दिखते हैं और बाकी नंबर छिपे होते हैं. मास्क्ड आधार को पहचान के लिए मान्य माना गया है.
फेक ऑफर्स और डिस्काउंट से बचें
ऑनलाइन होटल बुक करते समय ज्यादा डिस्काउंट वाले ऑफर्स का लालच न करें. कई फर्जी वेबसाइट्स और स्कैमर्स भारी छूट का झांसा देकर आपकी बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं. हाल ही में अंडमान की एक घटना में, एक व्यक्ति ने होटल बुकिंग के दौरान 6.1 लाख रुपये गंवा दिए. स्कैमर्स ने क्रेडिट कार्ड पर 10% छूट का लालच देकर उनकी डिटेल्स चुरा लीं.
सिर्फ वेरिफाइड पोर्टल्स का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन बुकिंग के लिए हमेशा वेरिफाइड और ट्रस्टेड पोर्टल्स का ही इस्तेमाल करें. अनजान वेबसाइट्स और फिशिंग ईमेल्स पर क्लिक करने से बचें.
सरकार के नियमों का पालन करें
होटल में चेक-इन के लिए 18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति के पास वैलिड फोटो आईडी होनी चाहिए. आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे बचाएं अपनी मेहनत की कमाई?
- आईडी प्रूफ देते समय अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें. मास्क्ड आधार कार्ड या अन्य विकल्प जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का उपयोग करें.
- होटल बुकिंग के समय क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स केवल वेरिफाइड और ट्रस्टेड वेबसाइट्स पर ही शेयर करें.
- किसी भी ईमेल, मैसेज या कॉल के जरिए आने वाले फर्जी ऑफर्स पर भरोसा न करें.
- बैंक ट्रांजेक्शन के लिए SMS अलर्ट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें, ताकि किसी अनधिकृत ट्रांजेक्शन की तुरंत जानकारी मिल सके.
- ऑनलाइन बुकिंग के समय केवल सिक्योर और पब्लिक वाईफाई से बचकर अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करें.
ट्रैवल करते समय होटल बुकिंग में ये छोटी-छोटी सावधानियां आपको बड़े आर्थिक नुकसान से बचा सकती हैं. आपकी मेहनत की कमाई आपकी सुरक्षा के लिए है, इसे ठगों के हाथ में न जाने दें. सतर्क रहें, स्मार्ट रहें, और अपने हर कदम को सुरक्षित बनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं