विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2023

बैंकों पर आए भीषण संकट के बीच कैसे सुरक्षित रख सकते हैं अपना पैसा

क्षेत्रीय अमेरिकी बैंकों की वित्तीय हालत को लेकर भी चिंता बरकरार है. डिपॉज़िट और निवेश को लेकर इसके क्या मायने हैं - पर्सनल फाइनेंस विशेषज्ञों ने ऐसे टिप्स दिए हैं, जिनसे आप ऐसे वक्त में शांत रहकर अपने पैसे का प्रबंधन कर सकते हैं.

बैंकों पर आए भीषण संकट के बीच कैसे सुरक्षित रख सकते हैं अपना पैसा
अमेरिकी बैंकों की वित्तीय हालत को लेकर चिंता बरकरार है...

क्रेडिट सुइस में जारी समस्याएं उन लोगों की चिंता को बढ़ा रही हैं, जो अपने पैसे को सुरक्षित रखने की चिंता से जूझ रहे हैं. तीन अमेरिकी बैंकों के नाकाम हो जाने के कुछ ही दिन बाद ज़्यूरिख स्थित वित्तीय दिग्गज के शेयरों में एक दिन के कारोबार की रिकॉर्ड बिकवाली दर्ज हुई, और इसके बॉन्ड भी गहरे वित्तीय तनाव के संकेत दे रहे थे. अन्य बैंकों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई, और इसी बीच, ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक रे डालियो ने चेताया है कि पिछले सप्ताह SVB की नाकामी 'आने वाले खतरे के संकेत' थे, जो वैश्विक वित्तीय प्रणाली में मौजूद दरारों को उजागर कर रहे हैं.

ब्लूमबर्ग में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय अमेरिकी बैंकों की वित्तीय हालत को लेकर भी चिंता बरकरार है. डिपॉज़िट और निवेश को लेकर इसके क्या मायने हैं - पर्सनल फाइनेंस विशेषज्ञों ने ऐसे टिप्स दिए हैं, जिनसे आप ऐसे वक्त में शांत रहकर अपने पैसे का प्रबंधन कर सकते हैं.

न्यूयॉर्क स्थित कैपिटल एलिमेंट्स एडवाइज़र्स के संस्थापक और CEO तिलन किरिडेना का कहना है, "अमेरिकी उपभोक्ताओं को क्रेडिट तक कम पहुंच, जमा पर ब्याज़ दरों में बदलाव, या बैंक की परेशानियों के कारण निवेश पर नुकसान जैसे संभावित परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उपभोक्ताओं को उन संस्थानों के वित्तीय स्वास्थ्य के बारे में सूचित रहना चाहिए, जिनके साथ उनके संबंध हैं..."

अमेरिकी निवेशकों के लिए अच्छी ख़बर यह है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन बीमाकृत बैंकों में योग्य खातों में प्रति जमाकर्ता 2,50,000 अमेरिकी डॉलर तक कवर करता है. इसके अलावा, अमेरिकी अधिकारियों ने SVB संकट के बाद देश के बैंकों के लिए एक नया बैकस्टॉप बनाया, जो उनके मुताबिक समूचे देश की जमाराशि की रक्षा के लिए पर्याप्त है. 

एफबीबी कैपिटल पार्टनर्स में शोध निदेशक माइक बेली के मुताबिक, "अगर आपके बैंक में आपके 2,50,000 अमेरिकी डॉलर से कम जमा हैं, तो आप गारंटी के साथ सुरक्षित हैं... भले ही आपके बैंक पर संकट आ जाए, आपकी जमा को खतरा नहीं होगा..." उन्होंने यह भी कहा, "लेकिन अगर आपकी जमा इससे ज़्यादा है, तो आपको अलग-अलग बैंकों में डिपॉज़िट कर उसे डाइवर्सिफाई करने के बारे में सोचना चाहिए..."

इसके अलावा, खाताधारक का नाम अलग-अलग रखना भी लाभदायक हो सकता है. FDIC हर खाताधारक को (ज्वाइंट अकाउंट में दोनों खाताधारकों को) 2,50,000 अमेरिकी डॉलर तक का बीमा देता है, सो, अगर जमाकर्ता विवाहित है, तो वह अपने नाम, अपने जीवनसाथी के नाम, और एक संयुक्त खाता खोलकर 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक का बीमा हासिल कर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com