विज्ञापन

होटल रूम में इन 5 जगहों पर छुपा हो सकता है कैमरा! फोन से ऐसे लगाएं हिडन कैमरे का पता,अपनाएं ये आसान ट्रिक

आजकल जब कैमरे इतने छोटे और एडवांस हो गए हैं कि किसी भी चीज में फिट किए जा सकते हैं, तो जरूरी है कि होटल रूम में एंटर करने के बाद हम सतर्क रहें और अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें.

होटल रूम में इन 5 जगहों पर छुपा हो सकता है कैमरा! फोन से ऐसे लगाएं हिडन कैमरे का पता,अपनाएं ये आसान ट्रिक
Hotel Hidden camera Tips: आजकल के डिजिटल दौर में जहां सब कुछ रिकॉर्ड हो सकता है, वहां अलर्ट रहना बेहद जरूरी है.
नई दिल्ली:

हाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कपल्स को होटल रूम में प्राइवेट मोमेंट्स के दौरान रिकॉर्ड किया गया और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया गया. ये सिर्फ एक डरावनी कहानी नहीं, बल्कि कई जगहों से ऐसे केस सामने आए हैं, जहां छुपे हुए कैमरों से रिकॉर्डिंग कर लोगों को धमकाया गया और पैसों की मांग की गई.

अगर आप भी अक्सर ट्रैवल करते हैं या होटल में ठहरते हैं, तो ऐसे कुछ सिंपल स्टेप्स अपनाकर आप खुद को ऐसी मुसीबत से बचा सकते हैं. आजकल के डिजिटल दौर में जहां सब कुछ रिकॉर्ड हो सकता है, वहां अलर्ट रहना बेहद जरूरी है.

होटल रूम में इन जगहों पर छिपा हो सकता है कैमरा

होटल रूम में ये 5 जगहें सबसे ज्यादा कैमरे लगे होने का चांस होती है.जब आप होटल रूम में चेक इन करें, तो सबसे पहले इन जगहों को ध्यान से जरूर चेक करें. 

  • सबसे पहले, बेड और उसके पीछे की जगह देखें, क्योंकि वहां पर कैमरा फिट किया जा सकता है. 
  • इसके अलावा, टीवी या टीवी यूनिट के ठीक सामने भी कैमरा लगाना आसान होता है, ताकि पूरा बेड कवर हो सके.
  • अगर रूम थोड़ा बड़ा है और उसमें सोफा या बैठने की जगह है, तो वहां भी कैमरा होने की आशंका होती है. 
  • बाथरूम में भी हिडन कैमरा लग सकता है, खासकर वॉश बेसिन के पास लगे मिरर में. मिरर वाली जगह से पूरा बाथरूम और यूजर की हर मूवमेंट रिकॉर्ड हो सकती है.
  • इसके अलावा, चार्जिंग पॉइंट, रिमोट कंट्रोल, एसी या दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी ध्यान से देख लें. इन डिवाइसेज के अंदर भी कैमरा फिट किया जा सकता है, जिसे पकड़ पाना मुश्किल होता है.

हिडन कैमरा खोजने के लिए अपनाएं ये ट्रिक:

1. मोबाइल से ऐसे होटल रूम में छुपे कैमरे का लगाएं पता

अगर आपको रूम में कुछ भी अजीब लगे या शक हो, तो रूम की सभी लाइट बंद करें और मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करके हर कोने में अच्छे से रोशनी डालें. जहां-जहां से कोई छोटी सी लाइट या रिफ्लेक्शन दिखे, वहां कैमरे का शक हो सकता है. खासकर लैम्प, टीवी, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स, मिरर जैसी चीजों को गौर से देखें.

2. कैमरा डिटेक्टर डिवाइस और मोबाइल ऐप्स से लें मदद

अगर आप बहुत ट्रैवल करते हैं, तो स्पाई कैमरे को पकड़ने वाला डिवाइस (Spy Camera Detector) खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है. ये डिवाइसेज आजकल शॉपिंग ऐप्स पर आसानी से मिल जाते हैं और ज्यादा महंगे भी नहीं होते.

फोन से चेक करने का आसान तरीका

इसके साथ ही, आप मोबाइल में ऐसे ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं जो रूम में कोई भी रिकॉर्डिंग डिवाइस को पकड़ लेते हैं. जैसे Radarbot और Detectify जैसे ऐप्स से आप रूम को स्कैन कर सकते हैं.

अगर शक हो तो तुरंत करें ये काम

अगर किसी भी डिवाइस या जगह पर शक हो, तो वहां टॉवल या कपड़ा डाल दें ताकि रिकॉर्डिंग ना हो सके. साथ ही, तुरंत होटल स्टाफ को इस बारे में जानकारी दें. अगर वहां से मदद न मिले, तो बिना देरी पुलिस को इनफॉर्म करें.

आजकल जब कैमरे इतने छोटे और एडवांस हो गए हैं कि किसी भी चीज में फिट किए जा सकते हैं, तो जरूरी है कि हम सतर्क रहें और अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें. होटल रूम में एंटर करने के बाद इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना आपको बहुत बड़ी परेशानी से बचा सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com