विज्ञापन
Story ProgressBack

दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में ये 6 देश टॉप पर, जानें भारत की रैंकिंग

आपको बता दें कि 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स' (Henley Passport Index Report 2024) हर साल 'वर्ल्ड मोस्ट ट्रैवल फ्रेंडली पासपोर्ट' की रैंकिंग जारी करता है. यह सिलसिला साल 2006 से लगातार जारी है.

Read Time: 2 mins
दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में ये 6 देश टॉप पर, जानें भारत की रैंकिंग
World's Most Powerful Passports in 2024: दुनिया भर में सबसे ज्यादा शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में पिछले पांच वर्षों से जापान और सिंगापुर लगातार नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज है.
नई दिल्ली:

Henley Passport Index Report 2024: 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स' ने दुनिया भर के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. जिसके मुताबिक, जापान का पासपोर्ट दुनिया भर में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. इतना ही नहीं, टॉप रैकिंग में कुल 6 देश शामिल हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. इन सभी देशों के पासपोर्ट 194 देशों में फ्री वीजा (Visa free) की सुविधा देते हैं. 

बता दें कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा शक्तिशाली पासपोर्ट (Global Passport Ranking) की लिस्ट में पिछले पांच वर्षों से जापान और सिंगापुर लगातार नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज है.

रैकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आंकड़ों पर आधारित
आपको बता दें कि 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स' (Henley Passport Index Report ) हर साल 'वर्ल्ड मोस्ट ट्रैवल फ्रेंडली पासपोर्ट' की रैंकिंग जारी करता है. यह सिलसिला साल 2006 से लगातार जारी है. यह रैकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर आधारित होता है. हेनले इंडेक्स सभी देशों को पासपोर्ट की रैंकिंग इस आधार पर तय करता है कि उस देश के पासपोर्ट होल्डर बिना किसी प्रायर वीजा के यानी फ्री वीजा कितने देशों में ट्रैवल कर सकते हैं.

साउथ कोरिया, स्वीडन और फ़िनलैंड दूसरे नंबर पर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2024) में साउथ कोरिया के साथ फ़िनलैंड और स्वीडन इस लिस्ट दूसरे नंबर पर हैं. इन  देशों के पासपोर्ट होल्डर को दुनिया के 193 देशों में बिना वीजा ट्रैवल करने की अनुमति है.वहीं, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड तीसरे स्थान पर हैं, जो पासपोर्ट होल्डर को 192  देशों में फ्री वीजा एंट्री (Free visa Entry) की सुविधा देते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में भारत 80वें नंबर पर
वहीं, इस साल यानि 2024 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Passport Index) रैंकिंग में भारत 80वें नंबर पर आ गया है. भारत के पासपोर्ट होल्डर्स को सिर्फ 62 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल करने की इजाजत है. जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं. भारत के साथ उज्बेकिस्तान भी 90 नंबर पर है. जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 101वें स्थान पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले जानें आज कितने घट गए दाम
दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में ये 6 देश टॉप पर, जानें भारत की रैंकिंग
Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, बिहार-यूपी में हुआ सस्ता, जानें भाव
Next Article
Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, बिहार-यूपी में हुआ सस्ता, जानें भाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;