अगर आप ICICI Prudential Life Insurance कंपनी के पॉलिसी होल्डर हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने पॉलिसीहोल्डर्स को अब तक का सबसे ज्यादा बोनस देने का ऐलान किया है. कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि वो अपने पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये का बोनस देगी. यह कंपनी की ओर से घोषित अबतक का सबसे ऊंचा वार्षिक बोनस है. यहां तक कि यह पिछले साल के बोनस से 10 प्रतिशत ज्यादा है.
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 2020-21 के लिए सभी पात्र पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा की है. यह कंपनी द्वारा आज की तारीख तक घोषित सबसे ऊंचा बोनस है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 10 प्रतिशत अधिक है.'
बता दें कि बोनस कंपनी के भागीदार पॉलिसीधारक कोषों द्वारा जुटाए गए लाभ का एक हिस्सा होता है. इसे उनके गारंटीड मैच्योरिटी बेनेफिट्स में जोड़ दिया जाता है, जिससे उनका कॉर्पस बढ़ता है.
अगर Covid-19 के इलाज में इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया कैशलेस ट्रीटमेंट, तो ऐसे करें शिकायत
31 मार्च, 2021 तक सभी भागीदार पॉलिसियां इस बोनस को पाने की पात्र होंगी. इसे पॉलिसीधारकों के लाभ में डाला जाएगा. इससे 9.8 लाख भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा.
यह लगातार 15वां साल है, जब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए बोनस की घोषणा की है.
इस बड़ी घोषणा के बाद आज के कारोबार के अंत तक कंपनी के शेयर 2.75 अंक यानी 0.48% की बढ़त लेकर रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर रुके थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं