विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2024

Gold Price Today: सोने की कीमत जल्द बना सकती है नया रिकॉर्ड, जानें अब और कितना होगा महंगा?

Gold Silver Prices 15 April 2024: मिडिल ईस्ट में चल रहे संकट के साथ-साथ ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने की कीमतें काफी हद तक बढ़ी हैं. आज सोने की कीमतें 1.60 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं.

Gold Price Today: सोने की कीमत जल्द बना सकती है नया रिकॉर्ड, जानें अब और कितना होगा महंगा?
Gold Rate Today in India: सोने की कीमत पिछले डेढ़ महीने में ₹62,200 से बढ़कर ₹72,800 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Prices:आज यानी 15 अप्रैल 2024, सोमवार को एक बार फिर सोने के भाव (Gold Rates Today) में तेजी देखी जा रही है.वहीं, चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या एमसीएक्स (MCX) पर सोना  (Gold Price Today)आज ₹72,214 प्रति 10 ग्राम पर खुला और कुछ ही मिनटों के भीतर सोने की कीमत (Gold Prices)₹72,362 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

इंटरनेशनल मार्केट में, स्पॉट गोल्ड(Spot Gold) की कीमत 2,360 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है, जो शुक्रवार के बंद भाव से लगभग 0.70 प्रतिशत अधिक है.

चांदी जल्द जा सकता है 84000 के पार

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो MCX पर चांदी आज 82799.00 के भाव पर खुला और फिर कारोबार के दौरान 680 रुपये की तेजी के साथ 83,5,00.00 के करीब कारोबार कर रहा था. ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में चांदी काफी जल्द 84000 के लेवल को पार कर जाएगी. 

जानें सोने की कीमतों में वृद्धि की वजह

 मिडिल ईस्ट (Middle East crisis) में चल रहे संकट के बीच ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने की कीमतें काफी हद तक बढ़ी हैं. इस भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चलते सेफ-हेवन एसेट की मांग में तेजी आई है, जिससे आज सोने की कीमतें 1.60 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं.यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar index) में  लगातार तेजी के बावजूद सोने और चांदी की कीमतें (Gold-Silver Price Today) बढ़ रही है. डॉलर इंडेक्स 106 के स्तर को छू गया और जापानी येन (Japanese Yen) के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की दर(US dollar rate) 34 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, लेकिन मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव ने सेफ हेवन डिमांड को बढ़ा दिया है. 

क्या सोने के दाम में तेजी जारी रहेगी?

ऐसे में सवाल ये है कि क्या सोने के दाम में तेजी जारी रहेगी? ऐसे निवेशकों को क्या करना चाहिए? क्या सोने में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है? इस सभी सवालों को जबाव आप इसी से समझ सकते हैं कि सोने में निवेशकों का प्रदर्शन इतना अच्छा कभी नहीं रहा. पिछले तीन महीनों में सोने की कीमत 15% से अधिक बढ़ी है और 2024 की शुरुआत के बाद से यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एसेट के रूप में उभरा है.

सोने का भाव 73,700 से 75,200 तक जाने की उम्मीद

सोने की कीमत पिछले डेढ़ महीने में ₹62,200 से बढ़कर ₹72,800 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई है. वहीं, आने वाले दिनों में सोने का भाव बढ़कर ₹73,700 और ₹75,200 तक जाने की उम्मीद है. फिलहाल, सोने का भाव ₹70,200  के आस-पास बना रहेगा.

चांदी ने भी दिया 13% से अधिक रिटर्न 

वहीं, चांदी (Silver Rate Today in India) ने भी इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और 1 जनवरी से 13% से अधिक रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट को उम्मीद है कि सोने और चांदी में और तेजी आएगी क्योंकि वर्तमान में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है इस के साथ ही महंगाई भी बढ़ी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com