
D interest rates: आजकल बहुत से निवेशक अपने पैसों को FD (Fixed Deposit) में सुरक्षित रखने के बारे में सोच रहे हैं. अगर आप भी अपना पैसा FD में लगाना चाहते हैं, तो पहले आपको पता कर लेना चाहिए कि कौन से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने से पहले निवेशकों को हमेशा अलग-अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट की तुलना कर लेनी चाहिए.
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कौन से बैंक अलग-अलग समय अवधि में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंक 2-3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज दे रहे हैं, वहीं कुछ बैंक 15-18 महीने के डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं.
ये 7 बैंक FD पर शानदार इंटरेस्ट रेट कर रहे हैं ऑफर :
फेडरल बैंक (FD Interest Rates Federal Bank)
फेडरल बैंक 444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर सामान्य नागरिकों को 7.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
एचडीएफसी बैंक (FD Interest Rates HDFC Bank)
HDFC बैंक 4 साल और 7 महीने की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.4 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.9 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक (FD Interest Rates ICICI Bank)
ICICI बैंक 15-18 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.85 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक (FD Interest Rates Kotak Mahindra Bank)
कोटक महिंद्रा बैंक 390-391 दिनों की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.4 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.9 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक (FD Interest Rates SBI)
सरकारी बैंकों की ब्याज दर थोड़ी कम है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2-3 साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (FD Interest Rates Bank of Baroda)
यह बैंक 2-3 साल के FD पर सामान्य नागरिकों को 7.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
यूनियन बैंक (FD Interest Rates Union Bank)
यूनियन बैंक 456 दिनों की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.3 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.8 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
ज्यादातर बैंक के इंटरेस्ट रेट में मामूली अंतर
हालांकि कुछ लोगों को लग सकता है कि ज्यादातर बैंक के इंटरेस्ट रेट में मामूली सा ही अंतर रहता है, ऐसे में इससे क्या फर्क पड़ता है.लेकिन ये सोच गलत है, लॉन्ग टर्म में 50 बेसिस पॉइंट का मामूली सा अंतर भी आपकी इंटरेस्ट इनकम में काफी बढ़ोतरी कर सकता है. आइए इसे एक उदाहरण के जरिए आपको समझाते हैं. अगर आपका फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट 10 लाख रुपये है, तो एडिशनल 50 बेसिस पाइंट से एक साल में आपको 5,000 रुपये की एडिशनल इनकम होगी.
अगर आपने FD तीन साल के लिए की है, तो एडिशनल इनकम बढ़कर 15,000 रुपये हो जाएगी. इसी तरह अगर आपने 20 लाख रुपये की FD की है तो 3 साल में एडिशनल 50 बेसिस पॉइंट की वजह से आपकी एडिशनल इनकम 30,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की इंटरेस्ट रेट में मामूली सा अंतर भी आपकी इंटरेस्ट इनकम को कितना बढ़ा सकता है. इसलिए, फिक्स्ड डिपॉजिट करने से पहले सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करने वाले बैंकों के बारे में पता कर लेना समझदारी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं