विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

FASTag KYC: 'एक वाहन, एक फास्टैग' को लागू करने की समय सीमा मार्च अंत तक बढ़ने की संभावना

FASTag KYC Update Deadline: इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है.

FASTag KYC: 'एक वाहन, एक फास्टैग' को लागू करने की समय सीमा मार्च अंत तक बढ़ने की संभावना
Fastag KYC Update Last Date: सरकार ने 15 फरवरी, 2021 से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया था. 
नई दिल्ली:

FASTag KYC Update: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अपनी 'एक वाहन, एक फास्टैग' (One Vehicle, One FASTag) पहल को लागू करने की समय सीमा बढ़ा सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेटीएम (Paytm) फास्टैग उपयोगकर्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है.

आपको बता दें कि एनएचएआई (NHAI) ने इससे पहले एक मार्च से 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल को लागू करने की बात कही थी.

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पी बताया, ''पेटीएम संकट (PaytmCrisis) को देखते हुए, फास्टैग उपयोगकर्ताओं को 'एक वाहन-एक फास्टैग' मानक अपनाने के लिए अधिक समय दिया जा सकता है.''

फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की समय सीमा 29 फरवरी 

राजमार्गों का प्रबंधन करने वाले निकाय एनएचएआई ने इससे पहले एक वाहन - एक फास्टैग पहल को लागू करने और अपने फास्टैग के लिए केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा (FASTag KYC Update Deadline) 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी थी.

कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल पर लगेगी रोक

इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग' पहल लागू की है. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है.

इस तरीके से करें फास्टैग अपडेट (FASTag KYC Update Online)

  • सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं 
  • यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करना होगा
  • ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें
  • यहां एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें My Profile पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप FASTag केवाईसी स्टेटस देख पाएंगे
  • आपको KYC सेक्शन में जाकर Customer Type चुनना होगा
  • यहां सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स भरें
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका FAStag अपडेट हो जाएगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com