
- सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की विशेष बचत योजना है.
- इस योजना में न्यूनतम 250 रुपये मासिक निवेश से शुरूआत कर 8.2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज प्राप्त किया जा सकता है.
- योजना के तहत एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर 15 साल तक राशि जमा करनी होती है.
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो. इसकी शुरुआत आप बहुत कम निवेश से भी कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. निवेश की शुरुआत सिर्फ 250 रुपये से होती है और इस योजना पर 8.2% ब्याज के साथ टैक्स छूट भी मिलती है. जानें इस योजना का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आपकी बेटी 10 साल से छोटी है तो इस योजना के बारे में जरूर जान लीजिए. चलिए. आसान भाषा में समझते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इसके फायदे क्या हैं और ये आपके लिए क्यों जरूरी है. सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक खास बचत स्कीम है,जिसे बेटी बचाओ... बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत शुरू किया गया. इसका उद्देश्य बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करना है, खासकर उनकी पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए. इस योजना में आप अपनी बेटी के नाम पर एक खाता खोल सकते हैं, जिसमें छोटी-छोटी बचत लंबे समय में बड़ा फंड बना सकती है.
ये योजना इतनी खास क्यों है
हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो. ये इस फिक्र को कम करने वाली योजना है. इसमें छोटी बचत से लेकर टैक्स बचत तक कई फायदे मिलते हैं. इस योजना में आपको इसमें 8.2% की सालाना ब्याज दर मिल रही है, जो कई अन्य योजनाओं से कहीं ज्यादा है. आप सिर्फ 250 रुपये से इसमें बचत खाते को शुरू कर सकते हैं, यानी छोटी-छोटी बचत से भी बड़ा फायदा पाया जा सकता है. अगर आप ज्यादा निवेश करना चाहें तो एक साल में 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इस योजना में आपको 15 साल तक पैसे जमा करने होंगे और 21 साल बाद आपका खाता मैच्योर हो जाएगा. सबसे खास बात... इस योजना में निवेश करने पर आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलेगी और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा भी पूरी तरह टैक्स-फ्री होगा.
-शानदार ब्याज दर : 8.2% की दर से सालाना ब्याज
-कम से कम निवेश : 250 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत
-बड़े निवेश की सुविधा : साल में 1.5 लाख तक निवेश
-लंबी अवधि,बड़ा रिटर्न : 15 साल तक निवेश,21 साल में खाता मैच्योर
-टैक्स में राहत : सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट
खाता कैसे खोलें?
खाता खोलना बेहद आसान है. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी सरकारी बैंक जैसे SBI, PNB, या Bank of Baroda में जा सकते हैं. कुछ प्राइवेट बैंक भी ये सुविधा देते हैं. खाता खोलने के लिए आपको बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र और पते का प्रमाण की जरूरत होगी. बस इन दस्तावेजों के साथ आप खाता खोल सकते हैं और अपनी बेटी के लिए बचत शुरू कर सकते हैं. आज के समय में पढ़ाई और शादी के खर्च आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए एक भरोसेमंद साथी बन सकती है. ये न सिर्फ आपकी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करती है, बल्कि आपको टैक्स बचाने और अच्छा रिटर्न पाने का मौका भी देती है. ये योजना हर उस माता-पिता के लिए है, जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं