विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

मूल निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, अप्लाई करने से पहले देख लें लिस्ट

स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप  डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो पहले इसके लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट पर एक नजर डाल लें.

मूल निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, अप्लाई करने से पहले देख लें लिस्ट
निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगती है इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

मूल निवास प्रमाण पत्र या स्थायी निवास प्रमाण पत्र यानी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है. जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस नागरिकता और पहचान के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हैं वैसे ही एक अहम दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्र भी है. दरअसल डोमिसाइल सर्टिफिकेट हर प्रदेश के नागरिक के पास होना जरूरी है. सरकारी या कुछ प्राइवेट नौकरी के लिए भी डोमेसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. कॉलेज में एडमिशन के वक्त भी ये दस्तावेज देना पड़ता है. जमीन की रजिस्ट्री करवानी हो तो भी ये सर्टिफिकेट जरूरी होता है. ऐसे में अब तक अगर आपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं बनवाया तो अब बना लें. आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी माध्यम से इसे बना सकते हैं.

स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप  डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो पहले इसके लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट पर एक नजर डाल लें.

आधार कार्ड

आधार कार्ड हमारे देश की सरकार की ओर से नागरिकों को जारी किया गया एक पहचान पत्र है, जिसकी आवश्यकता लगभग हर जरूरी काम के लिए पड़ती है. चाहे बैंक खाता खुलवाना हो, नौकरी पानी हो, सिम कार्ड लेना हो या कोई भी अन्य सरकारी या निजी काम हो. डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी आधार कार्ड बड़ा ही जरूरी दस्तावेज है.

ये भी पढ़ें : लर्निंग लाइसेंस धारकों को दिल्ली सरकार की बड़ी राहत, 31 मई तक बढ़ाई वैधता

Voter ID कार्ड

हमारे देश में 18 साल के ऊपर से कभी नागरिकों के पास वोटर कार्ड होता है, जिसका इस्तेमाल केवल वोट डालने के लिए ही नहीं होता बल्कि हमारी पहचान के लिए ये अहम दस्तावेज है. डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी आपको Voter ID कार्ड की कॉपी देनी होती है.

राशन कार्ड

आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के बाद राशन कार्ड डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट हैं जिसकी कॉपी डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए देनी जरूरी होती है.

ये भी पढ़ें : अब iPhone य़ूज़र फेसमास्क पहनकर भी अनलॉक कर सकेंगे फोन, एप्पल ने अपडेट किया जारी

 जन्म प्रमाण पत्र

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट की भी जरूरत होती है. 

Passport साइज फोटो

ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनों में से किसी भी तरह से अप्लाई करें आपको इसके लिए 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है. साथ ही अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपके पास पटवारी की रिपोर्ट होनी जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com