दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) यानी डीडीए ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशल हाउसिंग स्कीम (DDA special housing scheme) को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत कंसट्रक्शन और अन्य वर्कर सहित पीएम-विश्वकर्मा और पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थी, ऑटो-टैक्सी चालक, महिलाएं और पूर्व सैनिक के लिए 25% छूट पर फ्लैट दिए जाएंगे. यह योजना नरेला, सिरासपुर और लोकनायकपुरम जैसे इलाकों में लागू होगी.
डीडीए ने सोमवार को हुई बैठक में इस योजना को मंजूरी दी, जिसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने की. इस योजना के तहत नरेला के सेक्टर जी2 में लगभग 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और सिरासपुर और लोकनायकपुरम में अन्य फ्लैट्स पर छूट दी जाएगी.
कौन उठा सकता है योजना का लाभ
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजनाएं शुरू करने की मंजूरी दी है, जिनमें नरेला में भवन निर्माण मजदूरों और पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए 25 प्रतिशत की छूट शामिल है. इसके अलावा, समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लिए सिरसपुर, नरेला और लोकनायकपुरम में भी यह छूट उपलब्ध होगी.
प्राधिकरण ने डीडीए सस्ता घर आवास योजना 2024 (DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024 )और डीडीए मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024 (DDA Madhyam Vargiya Housing Scheme 2024) के तहत कुछ विशेष श्रेणियों के लोगों के लिए फ्लैट पर 25 प्रतिशत छूट देने की मंजूरी दी है.
इस योजना का लाभ निम्नलिखित श्रेणियों के लोग उठा सकते हैं:
- निर्माण और अन्य श्रमिक (दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड)
- पीएम-विश्वकर्मा और पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थी
- ऑटो और टैक्सी ड्राइवर (परमिट धारक)
- महिलाएं, एससी/एसटी वर्ग, पूर्व सैनिक की विधवाएं
- दिव्यांग, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता
कहां मिलेंगे फ्लैट और कितने समय तक योजना उपलब्ध
इसके तहत इस योजना के तहत नरेला (सेक्टर G2) में लगभग 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स 25 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे.नरेला (सभी श्रेणियां), सिरासपुर (एलआईजी), और लोकनायकपुरम (एलआईजी) में 25% फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ आधार पर आरक्षित किए गए हैं.
इसके अलावा, लोकनायकपुरम (एमआईजी) में 10% फ्लैट भी इस योजना के तहत छूट पर उपलब्ध होंगे. यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध होगी.
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025
इसके अलावा, डीडीए ने डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 की भी घोषणा की है. इसके तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, अशोक पहाड़ी और जहांगीरपुरी जैसे लोकप्रिय इलाकों में 110 फ्लैट (7 HIG, 58 MIG, और 45 LIG) पेश किए जाएंगे. वसंत कुंज के फ्लैट ई-नीलामी (e-auction) के जरिए उपलब्ध होंगे, जबकि अन्य स्थानों पर पहले आओ-पहले पाओ के (first-cum-first-serve)आधार पर दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं