Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में जांच चौकियों को शनिवार को सक्रिय कर दिया गया तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चार धाम यात्रा के लिए केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाए. देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा, ‘‘ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि तीर्थयात्रियों की संख्या मंदिरों के लिए निर्धारित संख्या से ज्यादा नहीं होने पाए.''
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जांच चौकियों पर रोका जाएगा और उन्हें अनिवार्य पंजीकरण एवं यात्रा कार्ड दिखाए बिना आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यात्रा कार्ड में मंदिर जाने की तिथि और समय का स्पष्ट उल्लेख होगा.
अधिकारी ने कहा कि सूचना नहीं मिलने के कारण जो लोग बिना पंजीकरण कराए आ गए हैं उनके पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है.
उत्तराखंड सरकार ने इस बार 45 दिनों की समय सीमा तय की है. इस दौरान बद्रीनाथ के लिए 15 हजार और केदारनाथ के लिए 12 हजार लोगों को रोजाना दर्शन करने की अनुमति है, जबकि गंगोत्री के लिए 7 हजार और यमुनोत्री के लिए 4 हजार दर्शनार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है.
गुड मॉर्निंग इंडिया: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, CM पुष्कर सिंह धामी भी पूजा में हुए शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं