विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 18, 2023

Airtel का धमाका ऑफर, सभी यूजर्स को मिल रहा अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा, जानें डिटेल्स

Airtel Unlimited 5G Data Offer: इस ऑफर के तहत Airtel उन सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है जो 239 रुपये और उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं.

Airtel का धमाका ऑफर, सभी यूजर्स को मिल रहा अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा, जानें डिटेल्स
Airtel Unlimited 5G Data Offer: आपको 455 और 1799 के प्रीपेड पैक पर अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनिफिट नहीं मिलने वाला है.
नई दिल्ली:

Airtel Unlimited 5G Data Offer: देशभर में जब से 5G नेटवर्क लॉन्च हुआ है, तभी से टेलीकॉम कंपनियों के बीच अधिक से अधिक यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कड़ी टक्कर चल रही है. BQ PRIME की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए दो पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था. अब इस रेस में आगे निकलने के मकसद से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भी अपने 5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर लेकर आई है. इस प्लान के जरिये  एयरटेल यूजर्स को 239 रुपये या उससे अधिक के  रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है. ये अनलिमिटेड Airtel 5G ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.

प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर

इस ऑफर के तहत Airtel उन सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है जो 239 रुपये और उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं. सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए ये ऑफर 239 रुपये और उससे अधिक के सभी अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स पर उपलब्ध है. वहीं, Airtel पोस्टपेड का इस्तेमाल करने वाले यूजर हर महीने बिल जेनरेट होने के समय ऑफर क्लेम कर सकते हैं.

कुछ प्लान्स में नहीं मिलेगा Airtel Unlimited 5G Data बेनिफिट

एयरटेल अनलिमिटेड डेटा ऑफर जैसे- 239 रुपये, 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 479 रुपये, 499 रुपये, 519 रुपये, 549 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 779 रुपये , 839 रुपये, 999 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये के रिचार्ज करने पर उपलब्ध होगा. हालांकि, 455 और 1799 के प्रीपेड पैक पर अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनिफिट नहीं मिलने वाला है.

 Airtel 5G Plus देश के 270 से अधिक शहरों में उपलब्ध

आपको बता दें कि वर्तमान में देश के 270 से अधिक शहरों में  Airtel 5G Plus सर्विस उपलब्ध है. हालांकि, Airtel 5G Plus का बेनिफिट सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिल पाएगी जिनका मोबाइल  5G को स्पोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि  Airtel 5G Plus में यूजर्स को 4G के मुकाबले 30 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड ऑफर किया जा रहा है.

JIO ने  दो नए पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च किए

बीते हफ्ते रिलायंस जियो  (Reliance Jio) ने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G प्लान पेश किया था. इस दौरान जियो ने 399 रुपये और 699 रुपये के दो नए पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च (Jio Postpaid Family Plans) किए हैं. जियो यूजर Jio Plus के तहत इन प्लान्स के साथ 3 फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं. जियो के 399 रुपये वाले प्लान  (Jio Rs 399 plan) में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग के साथ 75GB डेटा 5G स्पीड के साथ मिलेगा. वहीं, 699 रुपये वाले प्लान (Jio Rs 699 plan) के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB डेटा, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का मेंबरशिप मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Jio Freedom Offer: जियो का धमाका ऑफर... नए AirFiber पर 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फ्री
Airtel का धमाका ऑफर, सभी यूजर्स को मिल रहा अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा, जानें डिटेल्स
Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलती, पेनाल्टी के साथ क्रेडिट स्कोर भी होगा खराब
Next Article
Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलती, पेनाल्टी के साथ क्रेडिट स्कोर भी होगा खराब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;