विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

Bank Holidays November 2021 : इस महीने दीवाली, छठ पूजा जैसी बड़ी छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेगा आपका बैंक

Bank Holidays in November, 2021 Full List : केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इस महीने की छुट्टियों पर नजर डालें तो बैंक इस महीने कुल 17 दिन बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.

Bank Holidays November 2021 : इस महीने दीवाली, छठ पूजा जैसी बड़ी छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेगा आपका बैंक
Bank Holidays List : इस महीने कुल 17 दिनों की रहेगी बैंकों की छुट्टी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में अक्टूबर-नवंबर को बड़ी छुट्टियों का महीना कहें तो कुछ ज्यादा गलत नहीं होगा. इन महीनों में दशहरा, दीवाली, काली पूजा, छठ पूजा, गुरुपरब जैसे बड़े त्योहार पड़ते हैं, जो देश के अधिकतर राज्यों में धूमधाम से मनाए जाते हैं. ऐसे में इन महीनों में बैंकों का काम ज्यादा प्रभावित रहता है. नवंबर में भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं, ऐसे में इस महीने भी बैंक काफी दिनों के लिए बंद रहेंगे. वहीं, साप्ताहिक अवकाश जो होता है, वो होगा ही. बता दें कि केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इस महीने की छुट्टियों पर नजर डालें तो बैंक इस महीने कुल 17 दिन बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. 

बता दें कि ये सारी छुट्टियां हर राज्य में लागू नहीं होती हैं. चूंकि भारत विविधताओं वाला देश है और हर दूसरे राज्य की संस्कृति और रीति-रिवाज बदल जाते हैं, ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर त्योहार हर राज्य में मनाया जाता हो. वहीं, कुछ राज्यों के अपने खुद के क्षेत्रीय त्योहार होते हैं, जिनकी ज्यादा महत्ता होती है, ऐसे में वहां उस दिन बैंक बंद रह सकते हैं. ऐसे में आइए देख लेते हैं कि नवंबर में किस राज्य में, कहां बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Axis Bank का फेस्टिव ऑफर, चुनिंदा होम लोन लिया तो नहीं चुकानी होंगी 12 EMI, ऑनलाइन पेमेंट पर भी छूट

Bank holidays in November 2021

1 नवंबर 2021: कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक में मनाया जाएगा)
3 नवंबर 2021: नरक चतुर्दशी, छोटी दीवाली (देशभर के अधिकतर राज्यों में मनाया जाता है)
4 नवंबर 2021: दीवाली (अमावस्या, लक्ष्मी पूजा/काली पूजा) (इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे)
5 नवंबर 2021: दीवाली(बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत का नया साल/गोवर्धन पूजा
6 नवंबर 2021: भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपवली/निंगोल चकूबा
7 नवंबर 2021: रविवार
10 नवंबर 2021: छठ पूजा/सूर्य पश्ति डाला छठ
11 नवंबर 2021: छठ पूजा
12 नवंबर 2021: वांगला त्योहार
13 नवंबर 2021: दूसरा शनिवार
14 नवंबर 2021: रविवार
19 नवंबर 2021: गुरु नानत जयंती/कार्तिक पूर्णिमा
21 नवंबर 2021: रविवार
22 नवंबर 2021: कनकदशा जयंती
23 नवंबर 2021: सेंग कुत्सनेम
27 नवंबर 2021: चौथा शनिवार
28 नवंबर 2021: रविवार

ऐसे में इन दिनों की छुट्टियां और अपने राज्य के त्योहार के हिसाब से देखकर आप समय रहते अपना बैंक का काम करा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Business ideas: इन 5 बिजनेस को शुरू करने से होगी ताबड़तोड़ कमाई , देखते ही देखते बन सकते हैं करोड़पति
Bank Holidays November 2021 : इस महीने दीवाली, छठ पूजा जैसी बड़ी छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेगा आपका बैंक
PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं लाभ
Next Article
PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं लाभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com