विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

Bank Holidays in April, 2022 : आने वाले हफ्तों में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक कर लें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April, 2022 : इस महीने बैंक क्लोजिंग के चलते महीने के पहले ही दिन छुट्टी थी क्योंकि अप्रैल के पहले दिन क्लोजर के लिए बैंक बंद रहते हैं. अप्रैल महीने में कुल 15 छुट्टियां पड़ रही हैं. कुछ छुट्टियों के चलते लंबे वीकेंड्स भी मिल जाएंगे.

Bank Holidays in April, 2022 : आने वाले हफ्तों में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक कर लें पूरी लिस्ट
Bank Holidays : अप्रैल में बैंकों की कुल 15 छुट्टियां पड़ रही हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अप्रैल महीना शुरू हो चुका है. कुछ दिन भी निकल गए हैं. इस महीने भी काफी त्योहार, खास तारीखें और विशेष अवसर पड़ने वाले हैं, जिनके चलते छुट्टियां पड़ सकती हैं. ऐसे मौकों पर बैंक भी अकसर बंद रहते हैं. हालांकि, किसी राज्य के बैंक बंद रहेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस राज्य में उस त्योहार या अवसर की कितनी मान्यता है यानी इसका सेलिब्रेशन वहां होता है या नहीं. हर साल केंद्रीय रिजर्व बैंक देश के सरकारी और निजी बैंकों के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इसमें तीन कैटगरी होती हैं-  'Holiday under the Negotiable Instruments Act,' 'Holiday under the Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday,' और 'Banks' Closing of Accounts'. 

इस महीने बैंक क्लोजिंग के चलते महीने के पहले ही दिन छुट्टी थी क्योंकि अप्रैल के पहले दिन क्लोजर के लिए बैंक बंद रहते हैं. अप्रैल महीने में कुल 15 छुट्टियां पड़ रही हैं. कुछ छुट्टियों के चलते लंबे वीकेंड्स भी मिल जाएंगे. हम यहां पर छुट्टियों की लिस्ट दे रहे हैं, हालांकि, जैसा कि हमने कहा, किस राज्य में कितनी छुट्टियां होंगी, वो उस त्योहार व अवसर पर निर्भर करता है.

Bank Holidays List 

बैंकों में अवकाश
(अप्रैल, 2022)
1 अप्रैलबैंकों की सालाना क्लोज़िंग
2 अप्रैलगुड़ी पड़वा, उगादि, पहला नवरात्र, तेलुगू नववर्ष, सजीबू नोंगामानाबा
3 अप्रैलरविवार
4 अप्रैलसारहुल
5 अप्रैलबाबू जगजीवनराम जयंती
9 अप्रैलदूसरा शनिवार
10 अप्रैलरविवार
14 अप्रैलबाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, तमिल नववर्ष, बीजू, बोहाग बीहू
15 अप्रैलगुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, विशू
16 अप्रैलअसम में बोहाग बीहू
17 अप्रैलरविवार
21 अप्रैलगड़िया पूजा
23 अप्रैलचौथा शनिवार
24 अप्रैलरविवार
29 अप्रैलशब-ए-कद्र, ज़ुमत उल विदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Salary Calculator: CTC और इन हैंड सैलरी में क्या है अंतर? जानिए किस तरह कैलकुलेट की जाती है आपकी सैलरी
Bank Holidays in April, 2022 : आने वाले हफ्तों में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक कर लें पूरी लिस्ट