विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2024

Ayushman Bharat Yojana: सरकार का बड़ा फैसला, 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज

Ayushman yojana Benefits: राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार 55 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है.

Ayushman Bharat Yojana: सरकार का बड़ा फैसला, 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज
Ayushman Bharat Scheme 2024 का लाभ पहले सिर्फ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को दिया जाता है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत मुफ्त इलाज का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा.उन्होंने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा कि देश में 25 हजार जन औषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Kendra) को खोलने का काम भी तेजी से चल रहा है.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सरकार 55 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है.उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में सरकार एक और निर्णय लेने जा रही है. उन्होंने कहा ‘‘अब आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा.''

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने भी गरीबों के जीवन की गरिमा से लेकर उनके स्वास्थ्य तक को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाया है और पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए. उन्होंने कहा, ‘‘ये प्रयास हमें आश्वस्त करते हैं कि देश आज महात्मा गांधी के आदर्शों का सच्चे अर्थों में अनुसरण कर रहा है.''

भारत ने कई वैश्विक समस्याओं के समाधान की पहल की

इसके आगे राष्ट्रपति ने कहा कि आज का भारत, दुनिया की चुनौतियां बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि दुनिया को समाधान देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि विश्व-बंधु के तौर पर भारत ने अनेक वैश्विक समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की है.उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, पोषण से लेकर टिकाऊ कृषि तक हम अनेक समाधान दे रहे हैं.''

दुनियाभर में भारत के मोटे अनाज  की पहुंच

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के मोटे अनाज ‘श्री अन्न' की पहुंच ‘सुपरफूड' के तौर पर दुनिया के कोने-कोने में हो, इसके लिए भी अभियान चल रहा है.उन्होंने कहा कि भारत की पहल पर, पूरी दुनिया ने वर्ष 2023 में ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष' मनाया.

राष्ट्रपति मुर्मू ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने देखा है, हाल में पूरी दुनिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया है. भारत की इस महान परंपरा की प्रतिष्ठा विश्व में लगातार बढ़ रही है. योग और आयुष को बढ़ावा देकर भारत एक स्वस्थ विश्व के निर्माण में मदद कर रहा है.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com