विज्ञापन
This Article is From May 13, 2024

क्या आपको मिलेगा Ayushman Yojana का लाभ? ऐसे मिनटों में पता करें आप योग्य हैं या नहीं

Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) Eligibility: इस स्कीम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (एसईसीसी 2011) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. 

क्या आपको मिलेगा Ayushman Yojana का लाभ? ऐसे मिनटों में पता करें आप योग्य हैं या नहीं
Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana Eligibility Criteria: आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को हेल्‍थ कवरेज देती है.
नई दिल्ली:

Ayushman Card Eligibility: सरकार की ओर से जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों के योग्य परिवार को दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है. हालांकि, हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) नहीं बनाया जा सकता है. इसके लिए सरकार ने कुछ योग्यता मापदंड तय किए हैं.  जिसके मुताबिक, इस योजना में शामिल होने के लिए आपका योग्य होना जरूरी है. अगर आप इसके तहत योग्य पाए जाते हैं और आवेदन करते हैं तो आपको आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card Apply Online) जारी किया जा सकता है. आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat card online) जारी हो जाने के बाद बीमारी की स्थिति में देश के किसी भी लिस्टेड हॉस्पिटल में इसे दिखाकर 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज का लाभ दिया जाता है.

ऐसे में अगर आप आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Benefits) का लाभ उठाना चाहते  हैं, तो सबसे पहले आपको ये पता करना पड़ेगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में... 

बता दें कि यह स्कीम (Ayushman Bharat scheme) हेल्थ सिक्योरिटी के लिए शुरू किया गया है. इस स्कीम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (एसईसीसी 2011) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. 

किसे मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ?

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Yojana) देश के उन जरूरतमंद लोगों को हेल्‍थ कवरेज देती है जिनकी आय बहुत कम है. इसके अलावा इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को भी दिया जाता है.प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के उन परिवारों को दिया जाएगा जिनका घर कच्‍ची दीवार और कच्‍ची छत वाला है. जिनके परिवार में 16- 59 साल की आयु के बीच कोई सदस्‍य नहीं है,वो भी इस योजना के लिए पात्र माने जाते हैं. 

इसके अलावा आदिवासी एससी/एसटी, भूमिहीन परिवार, दिहाड़ी मजदूर या ऐसा परिवार जिसमें दिव्‍यांग सदस्य है और उसके परिवार में शारीरिक रूप से सक्षम कोई वयस्क सदस्‍य नहीं है उन्हें भी आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Yojana Eligibility) का लाभ मिल पाएगा.

ऐसे ऑनलाइन चेक करें आयुष्‍मान योजना की योग्यता

  • सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां ‘am i eligible' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी को दर्ज करें.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • यहां आपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी.
  • इससे पता लगा जाएगा कि आप आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं.

वहीं, आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2024) के लिए योग्य हैं या नहीं इस बात की जानकारी 14555 पर कॉल करके या आयुष्मान ऐप से ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana में 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा, जानें कैसे उठाएं लाभ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com