विज्ञापन

Airport Rules: फ्लाइट में सफर के दौरान आप कितना कैश ले जा सकते हैं? जान लीजिए नियम

Air Travel Cash Limit: फ्लाइट में ट्रेवल के नियम न पता हो तो कई बार लोग मुश्किल में फंस जाते है. क्या आपको पता है फ्लाइट में कैश ले जाने की एक लिमिट होती है. आपको बता दें कि डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए यह लिमिट अलग है और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए अलग है.

Airport Rules: फ्लाइट में सफर के दौरान आप कितना कैश ले जा सकते हैं? जान लीजिए नियम
Air travel tips: फ्लाइट में लगेज यानी सामान का वजन कितना होना चाहिए, इसके लिए भी नियम हैं.
नई दिल्ली:

फ्लाइट की कैश लिमिट (Flight Cash limit) दूसरे देश जाना हो या अपने ही देश में कहीं ट्रैवल करना हो, लोग अक्सर वहां फ्लाइट से जाना पसंद करते हैं. क्योंकि दूसरे तरीकों की तुलना में आप फ्लाइट के जरिए अपनी मंजिल तक कम समय में पहुंच सकते है. टैवल के दौरान लगेज में ले जाने वाली चीजों का तो आप खास ख्याल रखते ही होंगे ताकि कुछ छूट न जाए. या फिर लगेज का वजन लिमिट से ज्यादा न हो जाए, क्योंकि वजन ज्यादा होने पर आपको पैसा भरना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने साथ कितना पैसा ले जा सकते हैं उसकी भी एक लिमिट होती है.

आपने बिलकुल सही सुना अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं और अपने साथ कैश ले जाना चाहते हैं तो आप अपने बैग में लिमिटेड कैश ही ले जा सकते हैं. वैसे तो विड्रॉल की सुविधा देश-विदेश में आसानी से मिल जाती है, लेकिन कई लोग होते हैं जो अपनी सुविधा के लिए ज्यादा कैश अपने साथ ले जाना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को खासतौर पर पता होना चाहिए कि वो अपने साथ कितना कैश कैरी कर सकते हैं.

आप प्लेन में कितना कैश ले जा सकते हैं? 

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की गाइडलाइन के मुताबिक, डोमेस्टिक फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा आप 2 लाख रुपये कैश साथ ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आप फ्लाइट लेकर विदेश जा रहे हैं तो यह नियम लागू नहीं होता है.

विदेश यात्रा के लिए कितने कैश की इजाजत है?

अगर आप नेपाल और भूटान को छोड़कर फ्लाइट से किसी अन्य देश की सैर करने जा रहे हैं तो आप अपने साथ 3000 डॉलर तक की फॉरन करेंसी (foreign currency) ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आप इससे ज्यादा कैश ले जाना चाहते हैं, तो आपको स्टोर वैल्यू और ट्रैवल चेक की जरूरत होगी.

फ्लाइट में लगेज का वजन कितना होना चाहिए?

जैसे आप फ्लाइट में एक लिमिट तक ही कैश ले जा सकते हैं वैसे ही फ्लाइट में लगेज यानी सामान का वजन कितना होना चाहिए, इसके लिए भी नियम है. आप अपने हैंडबैग में 7 से 14 किलो तक का वजन रख सकते हैं. आप बोर्डिंग पास लेते समय काउंटर पर जो चेक-इन बैगेज (check-in baggage) देते हैं उसका वजन 20 से 30 किलो तक हो सकता है. यही नियम इंटरनेशनल फ्लाइट्स (international flights) पर भी लागू होता है. अगर आप वजन (weight) के बारे में सटीक जानकारी चाहते हैं तो अपनी फ्लाइट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

फ्लाइट में ट्रेवल करते समय क्या साथ नहीं ले जा सकते? 

फ्लाइट से ट्रैवल करते समय आपको कुछ चीजें अपने साथ नहीं रख सकते. आपको बता दें, हवाई यात्रा के दौरान कुछ चीजों को ले जाना मना है. उदाहरण के तौर पर आप क्लोरीन, एसिड, ब्लीच जैसे केमिकल अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.

क्या आप डोमेस्टिक फ्लाइट में शराब ले जा सकते हैं? 

अगर आप भी इस सवाल का जानना चाहते हैं, तो बता दें कि आप अपने चेक-इन बैग में एल्कोहल यानी शराब ले जा सकते हैं लेकिन इसकी मात्रा 5 लीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com