
Aadhaar Update: आइडेंटिटी प्रूफ के तौर कुछ डॉक्यूमेंट बहुत जरूरी होते हैं, जिनकी जरूरत आए दिन हमें किसी न किसी काम के लिए पड़ती रहती है. जैसे हमारा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड. भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhar card) बनवाना अनिवार्य है. आधार कार्ड बनवाते समय कई बार लोग कुछ गलतियां कर देते हैं, जिनके चलते कभी आधार कार्ड पर उनका नाम गलत हो जाता है तो कभी उनकी जन्मतिथि.
हालांकि आधार की जानकारी को अपडेट किया जा सकता है. आधार की किन जानकारियों को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और किसको नहीं आज हम आपको बताएंगे.
आधार में आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ये बदलाव
- नाम (Name): अगर आपके आधार पर नाम की स्पेलिंग में छोटी-मोटी गलती हो गई है, तो आप इसे ऑनलाइन अपडेट कर सकते है.
- जन्मतिथि (Date of birth): अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ में मामूली गलती हो गई है तो इसे भी आप ऑलनाइन अपडेट कर सकते हैं, लेकिन याद रहे जन्मतिथि को एक ही बार अपडेट किया जा सकता है.
- लिंग (Gender): अपने जेंडर (Male/Female/Transgender) को भी आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
- पता (Address): अपने एड्रेस को आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए वैलिड एड्रेस प्रूफ (Valid Address Proof ) आपको साथ में अटैच करना होगा.
- मोबाइल नंबर और ईमेल ID (Mobile number and email ID): मोबाइल नंबर और ईमेल ID को भी ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है.
आधार कार्ड ऑनलाइन ऐसे करें अपडेट
स्टेप 1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा.
स्टेप 3. उस OTP को डालकर लॉगिन करें.
स्टेप 4. अब Update Aadhaar Online का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप 5. आधार में आपको कौन सी जानकारी अपडेट करनी है, उसे सेलेक्ट करें, जैसे नाम, जन्मतिथि.
स्टेप 6 - नई जानकारी भरें.
स्टेप 7. अपडेट रिक्वेस्ट के लिए मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
स्टेप 8. आखिर में अपडेट रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें.
रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको SMS के जरिए अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिल जाएगा.
इन जानकारियों को अपडेट कराने के लिए जाना पड़ेगा आधार सेंटर
बता दें कि आधार कार्ड में दो तरह की जानकारियां होती हैं डेमोग्राफिक जानकारी (Demographic Information) और बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric information). डेमोग्राफिक जानकारी को आप आमतौर पर ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं, मगर बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा. बायोमेट्रिक इनफॉरमेशन में आपके फिंगरप्रिंट, आंखों का आइरिस स्कैन और आपके चेहरे की फोटो आदि शामिल हैं. इन जानकारियों को अपडेट कराने के लिए आपको आधार सेंटर ही जाना होगा.
इसके अलावा अगर आपको अपने नाम का सरनेम या फिर पूरा नाम ही बदलना है तो भी आपको आधार केंद्र जाकर ही ये बदलाव करवाना होगा.
आधार अपडेट का स्टेटस ऐसे करें चेक
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद Check Aadhaar Update Status का ऑप्शन सेलेक्ट करें. अब अपना Update Request Number (URN) डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आधार के ऑनलाइन अपडेट में 5-7 दिन और ऑफलाइन अपडेट में 10-15 दिन का समय लगता है.
ये भी पढ़ें- 5 और 15 साल के बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराना क्यों जरूरी? बहुत कम लोगों को पता है ये बात
Aadhaar Card Download: फ्री में डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? ये है सबसे आसान तरीका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं