सिक्यूराइट ने साइबर सुरक्षा में सेंध के प्रति आगाह किया

साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध करवाने वाली क्विकहील टेक्नोलाजीज की इकाई सिक्युराइट साइबर इंटेलीजेंस लैब्स ने कहा कि उसने एक ऐसा विज्ञापन देखा है, जिसमें 6000 से अधिक भारतीय इकाइयों से जुड़ी जानकारी हासिल करने का दावा किया गया है.

सिक्यूराइट ने साइबर सुरक्षा में सेंध के प्रति आगाह किया

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • सिक्यूराइट ने साइबर सुरक्षा में सेंध के प्रति आगाह किया
  • सिक्युराइट साइबर इंटेलीजेंस इस संबंध में विज्ञापन देखने का दावा किया
  • इस विज्ञापन में 6000 से अधिक भारतीय इकाइयों से जुड़ी जानकारी का दावा
नई दिल्ली:

साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध करवाने वाली क्विकहील टेक्नोलाजीज की इकाई सिक्युराइट साइबर इंटेलीजेंस लैब्स ने कहा कि उसने एक ऐसा विज्ञापन देखा है, जिसमें 6000 से अधिक भारतीय इकाइयों से जुड़ी जानकारी हासिल करने का दावा किया गया है.

यह भी पढें: PwC के साथ मिलकर सायबर सिक्योरिटी में मास्टर कोर्स शुरू करेगी NIIT यूनिवर्सिटी

इसके अनुसार, उसने इस बारे में सरकारी प्राधिकारों व अन्य सम्बद्ध संगठनों को सूचित किया है. सिक्यूराइट ने एक बयान में कहा है कि उसने यह विज्ञापन डार्कनेट पर देखा है.

VIDEO: साइबर सुरक्षा में सेंध
इसमें जुड़ी जानकारी की कीमत भी बिटकायन में लगाई हुई है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com