विज्ञापन

ये है दुनिया का सबसे ठंडा बाजार, सर्दियों में -60 डिग्री तक चला जाता है टेम्प्रेचर, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

शहर में दुनिया का सबसे ठंडा मार्केट भी है. हाल में एक ट्रैवल व्लॉगर ने इस मार्केट की झलक दिखाई, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

ये है दुनिया का सबसे ठंडा बाजार, सर्दियों में -60 डिग्री तक चला जाता है टेम्प्रेचर, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे ठंडा बाजार

भारत के अधिकतर शहरों में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं. कुछ जगहों पर लू का अलर्ट भी जारी हो चुका है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया के अलग-अलग जगहों में अब भी तापमान अलग है. कहीं ठंड तो कहीं गर्मी है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजीबोगरीब शहर भी है, जहां तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला जाता है. इसी शहर में दुनिया का सबसे ठंडा मार्केट भी है. हाल में एक ट्रैवल व्लॉगर ने इस मार्केट की झलक दिखाई, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

साइबेरिया (Siberia) का याकुत्स्क, पृथ्वी पर सबसे ठंडे शहर का खिताब रखता है, फिर भी इसके निवासियों के लिए जीवन सामान्य रूप से चलता रहता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, ट्रैवल व्लॉगर अंकिता कुमार ने याकुत्स्क के एक बाजार को दिखाया है. उन्होंने बताया कि शहर में कई खुले बाजार हैं जहां अत्यधिक ठंड के कारण कुछ भी खराब नहीं होता है. याकुत्स्क के लोग मुख्य रूप से मांस खाते हैं और यहां तक कि उनके मछली बाजार भी गंधहीन होते हैं क्योंकि सब कुछ जमी हुई अवस्था में रहता है. उनके आहार में घोड़े, हिरन और खरगोश जैसे जमे हुए और कच्चे मांस के साथ-साथ कई तरह की मछलियां शामिल हैं. हालांकि, उनका पसंदीदा व्यंजन कच्चा घोड़े का जिगर है.

देखें वीडियो

अंकिता ने शाकाहारी लोगों को सलाह दी कि वे याकुत्स्क की यात्रा के लिए सूखा खाना और रेडी टू ईट फूड साथ रखें.

हैरान करने वाली बात ये है कि इस साइबेरियाई शहर में लंदन की तुलना में गर्मियों में अधिक तापमान हो सकता है. जुलाई में, याकुत्स्क का औसत उच्च तापमान 78 डिग्री फ़ारेनहाइट है, जो लंदन के 75 डिग्री से अधिक है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com