विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2022

बर्फ से ढके पहाड़, चाय के बागान, झरने और टॉय ट्रेन का आनंद उठाना है तो चले जाइए इस Hill station

Hill station in winter : भारत की एक और जगह हैं जहां पर आपको बर्फ से ढके पर्वत, हरे भरे जंगल, झरने और टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा पाएंगे आप. दरअसल हम बात कर रहे हैं दार्जिलिंग (Darjeeling) की जो प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर है.

बर्फ से ढके पहाड़, चाय के बागान, झरने और टॉय ट्रेन का आनंद उठाना है तो चले जाइए इस Hill station
Travel tips : आपको बता दें कि दार्जिलिंग में घूमने के लिए मॉल रोड, चाय और कॉफी के बगान हैं

Hill station : ठंड के मौसम में लोगों को स्नोफॉल (snowfall) देखने का बहुत मन होता है जिसके लिए ज्यादातर उत्तराखंड, मनाली, कसोल, औली, कश्मीर जैसी जगहों का रुख करते हैं. क्योंकि ये बर्फबारी के लिए ज्यादा लोकप्रिय हैं. लेकिन भारत की एक और जगह है जहां पर आपको बर्फ से ढके पर्वत, हरे भरे जंगल, झरने और टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा पाएंगे आप. दरअसल हम बात कर रहे हैं दार्जिलिंग (Darjeeling) की जो प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर है. तो इस विंटर आप इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं.  

दार्जिलिंग में क्या घूमें Where to visit in Darjeeling

  • पश्चिम बंगाल (Paschim Bengal) का यह हिल स्टेशन (hill station) सैलानियों के बीच चाय की बगानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए ना सिर्फ देश से बल्कि विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. आपको बता दें कि यहां दूर तक फैले चाय के बागान ऊंची-ऊंची पर्वत चोटियां देखकर मन खुश हो जाता है.

  • यहां पर आप टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं. दार्जिलिंग की खूबसूरती सीधे दिल में उतरती है.आपको बता दें कि दार्जिलिंग में घूमने के लिए मॉल रोड, चाय और कॉफी के बागान हैं इसके अलावा आप यहां के स्ट्रीट फूड का भी आनंद उठा सकते हैं.

  • और तो और दार्जिलिंग में आप टाइगर हिल,लेबांग रेसकोर्स, बतासिया लूप, विक्टोरिया जलप्रपात,रॉक गार्डन,सैंथल झील और जापानी मंदिर, नेचुरल हिस्ट्री संग्रहालय और शाक्या मठ जा सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com