गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में पर्यटकों का आना एक बार फिर शुरु हो गया है. कोरोना महामारी के कारण प्रतिबंधों के बीच यहां लोगों का बंद हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों का आना शुरु हो गया है. हालांकि, हर साल की तुलना में इस साल सापुतारा हिल स्टेशन में लोगों की भीड़ कम दिख रही है. नासिक के एक आगंतुक हेतल मकवाना कहते हैं, "मैं हर साल यहां आता हूं. कोविड-19 के कारण यहां लोगों की भीड़ पिछले वर्षों की तुलना में बहुत कम है.
Gujarat: People visited Saputara hill station amid the restrictions due to the pandemic.
— ANI (@ANI) November 24, 2020
Hetal Makwana, a visitor from Nashik says, "I come here every year. The crowd is very less as compared to previous years due to #COVID19." {24.11.2020} pic.twitter.com/dWQsY3rbxG
बता दें कि यह गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन है. सापुतारा सह्याद्रि पर्वतमाला के बीच करीब 1000 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक शांत और मनोरम हिल स्टेशन है. सापुतारा हिल स्टेशन डांग जिले के जंगली क्षेत्र में स्थित है. यह हिल स्टेशन मानसून फेस्टिवल के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसमें आप नायाब कुदरती नजारों के साथ-साथ मनोहारी गीत-संगीत, लोक संस्कृति और एडवेंचर एक्टिविटी का भी पूरा आनंद ले सकते हैं. इनका बंदोबस्त गुजरात टूरिज्म द्वारा किया जाता है.
यह भी पढ़ें-
Hill Stations in India: स्नोफॉल का मजा लेने के लिए भारत के इन हिल स्टेशन पर जरूर जाएं
मसूरी से बेहतर जगह है धनोल्टी, Photos और Video में खुद ही देखें इस हिल स्टेशन की खूबसूरती
इंडिया के इन 2 शहरों में सबसे ज्यादा लोग जाते हैं छुट्टियां मनाने
हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं